पंचकूला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 पुलिस विभाग ने अग्रिम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का नाम अग्रिम है जिसे क्राइम ब्रांच ने कैथल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी जानें- फरीदाबाद: तीन दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मरीज
आपको बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाना में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हरियाणा के पूर्वमंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी और शिकायत में बताया था कि एक शख्स ने घर की लैंडलाइन नंबर पर फोन कर उन्हें और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलिस को ये भी बताया था कि आरोपी ने फोन पर उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि वो मुख्तार अंसारी, राजा भईया, पप्पू यादव की गैंग से संबंध रखता है और उन्होंने ये भी पुलिस को बताया था कि आरोपी ने कहा था कि मुझे पता है कि तुम्हारी लोकेशन पंचकूला की है, जिसके बाद सेक्टर 5 पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर मामले को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 को ट्रांसफर कर दिया था.