पंचकूला: गर्भपात करने के एवज में रुपये मांगने की आरोपी डॉक्टर पूनम भार्गव को बुधवार को पंचकूला सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें कि मामले में आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. पूनम भार्गव की साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर की गिरफ्तारी होनी अभी भी बाकी है.
गौरतलब है कि आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव और उसकी साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर का एक स्टिंग सामने आया था. जिसमें आरोपी महिला डॉक्टर पैसे लेकर गर्भपात करने की बात कर रही थी. स्टिंग सामने आने के बाद मामले की जांच की गई और आरोपी गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव और उसकी साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर पर पीएनडीटी एक्ट और करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़िए: योगेश्वर दत्त ने की अक्षय कुमार की तारीफ, सभी से की डोनेशन की अपील
मामला दर्ज होने के बाद डॉ. पूनम भार्गव को गिरफ्तार किया गया था. वहीं उसकी साथी बलजिंदर कौर को अभीतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.