पंचकूला: शनिवार को पंचकूला में कोरोना के 77 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई है. वहीं पंचकूला में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 117 हो गई है. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अब तक 149 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. आज आए 77 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 60 पंचकूला जिले के मरीज हैं. जोकि पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 95200 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि 7015 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि लक्षणरहित कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों पर निगरानी रखे हुए है और सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी से सामने आए कोरोना के 15 नए मरीज, एक्टिव केस 375 हुए