पंचकूला: पिछले कुछ दिनों से पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को पंचकूला में 71 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं की 2 जान कोरोना की वजह से चली गई. इस बात की पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की.
सीएमओ ने बताया कि जिन दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. उनमें से एक मरीज की उम्र 61 साल है, जोकि पंचकूला के सेक्टर-12 का रहने वाला है. वहीं दूसरे जिस मरीज की मौत हुई है. उसकी उम्र 34 साल है. ये मृतक गांव रत्तेवाली से है.
नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जो कोरोना ग्रसित मरीजों के संपर्क में आए. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 71 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव में सीएम ने किया जीत का दावा, AAP नहीं लड़ेगी चुनाव
बता दें कि पंचकूला में अब तक 8268 लोग कोरोना कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से पंचकूला के 6221 मरीज हैं. बाकी अन्य जगहों से हैं. वहीं अब तक करीब 93 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मौजूदा समय में पंचकूला में 661 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्कों को ट्रेस करने का काम भी काफी तेजी से चल रहा है.