पंचकूला: कोरोना वायरस दिन-ब-दिन पंचकूला में अपने पैर पसारता जा रहा है. बात करीब पिछले एक सप्ताह की की जाए तो पिछले करीब एक हफ्ते में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है. मंगलवार को पंचकूला में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जोकि पंचकूला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य राज्यों से भी हैं. पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉक्टर मनकीरत कौर ने इन 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की.
डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई. जिसकी उम्र 64 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमण के मरीजों का ठीक होने का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से अधिक हो गया है. डॉक्टर मनकीरत ने बताया कि पंचकूला में अब तक 6900 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मौजूदा समय में 168 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है.
डॉक्टर ने बताया कि इन 39 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन 39 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस कर होम क्वारंटीन किया जा सके.
ये भी पढ़ें:-सरकार के एक साल पूरा होने पर सिरसा को 54 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात