पंचकूला: गुरुवार को एक बार फिर पंचकूला में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 295 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 159 मरीज पंचकूला जिले के हैं और इन 159 में से 86 पुरुष और 73 महिलाएं शामिल हैं.पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड 19 से ग्रस्त 295 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं पंचकूला में अबतक 154 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: करनाल में गुरुवार को मिले 214 नए कोरोना केस
पंचकूला में मौजूदा समय में 1034 कोरोना ग्रस्त एक्टिव मरीज हैं, जबकि 12,000 ऐसे मरीज हैं जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. पंचकूला जिले में अब तक 217558 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 197 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.