पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना के दर्जनों नए मरीज मिल रहे हैं. रविवार को भी पंचकूला में कोरोना के 20 नए मरीजों के मिलने कू पुष्टी स्वास्थ्य विभाग ने की है. वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मरने वाली कोरोना मरीज 56 साल की महिला है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में रिकवरी रेट बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो चुका है.
ये भी पढ़ें: रविवार को भिवानी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, 40 हुए ठीक
उन्होंने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 185 है. जिनका इलाज चल रहा है. सीएमओ ने बताया कि अब तक 142 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को जो 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. उनमें से 8 मरीज पंचकूला जिले के रहने वाले हैं जोकि पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से है.
बता दें कि, पंचकूला में अब तक कुल 86733 लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट किये जा चुके हैं. जिसमें से कुल 9185 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए और 9185 में से 6979 मरीज ऐसे हैं जोकि पंचकूला के निवासी है और 6684 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.