पंचकूला: कुछ दिन राहत के बाद शुक्रवार को पंचकूला में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को पंचकूला में एक साथ 120 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 120 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उनमें से 11 कोरोना के मरीज विधानसभा के कर्मचारी हैं. जिनका हाल ही में टेस्ट किया गया था.
उन्होंने बताया कि पंचकूला के 7314 लोग अब तक कोरोना ग्रस्त पाए जा चुके हैं और मौजूदा समय में पंचकूला के 258 लोगों में कोरोना संक्रमण है. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि मौसम में बदलाव होना, लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री बढ़ना, त्योहार के चलते बाजार में रश होने से पंचकूला में 120 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं, जो कि चिंता का विषय है.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 120 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रैस करने में जुट गया है. ताकि उन्हें भी क्वॉरंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शुक्रवार को मिले 2267 नए केस