पलवल: जिले में सेना भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ने युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध (protest for army recruitment exam in Palwal) जताया. सुबह करीब 11 बजे GGDSD कॉलेज के बाहर युवा भारी संख्या में एकत्रित होना शुरू हो गए. जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा शहर भर में जुलूस निकालते हुए पलवल के लघु सचिवालय पहुंच गए.
पलवल के लघु सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शनकारी युवाओं ने एसडीएम वैशाली सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल को देश के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसपर एसडीएम व जिला पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को वह सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. उसके बाद युवा वहां से अपने घरों की तरफ चले गए. इस प्रदर्शन (Youth protest in Palwal) में भारी संख्या में युवा मौजूद थे. जिसके देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.
ये भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के मामले में झुका हरियाणा कृषि विश्विद्यालय प्रशासन, माफी मांगकर सुधारी गलती
युवाओं का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से सेना की भर्ती नहीं हुई है. इस कारण सेना में भर्ती के इच्छुक युवा भर्ती के इंतजार में है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से जल्द से जल्द सेना की लिखित परीक्षा करने की मांग की है. साथ ही पिछले 2 सालों से भर्ती ना होने की वजह से जिन युवाओं की उम्र निकल चुकी है, उन्हें उम्र में छूट देने की मांग की है. साथ ही युवाओं ने सरकार को उनकी मांग को पूरा नहीं करने पर किसान आंदोलन की तरह दिल्ली की सड़कों को जाम करने की चेतावनी दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP