ETV Bharat / state

पलवल में दहेज के लिए 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज - पलवल महिला हत्या दहेज

पलवल के गांव घुड़ावली में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति सहित आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

palwal murder for dowry
palwal murder for dowry
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:04 PM IST

पलवल: प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है जहां एक विवाहिता को दहेज के लिए मार दिया गया.

मामला पलवल के गांव घुड़ावली का है जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उटावड़ थाना पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर पति सहित आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि नूंह जिला निवासी फरीदा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी दो बेटी सबीला व शबनम की शादी 18 सिंतबर वर्ष 2016 को गांव घुड़ावली निवासी राशिद व सद्दाम के साथ की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए दहेज के लिए हत्या करने के आरोप

शादी के बाद बड़ी बेटी शबनम को तो ससुराल भेज दिया था और सबीला का आना-जाना ससुराल में नहीं किया गया था. शादी में दान-दहेज भी दिया था, लेकिन सबीला व शबनम के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए.

लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सबीला का गोना कर उसे ससुराल भेज दिया गया था. ससुराल पक्ष के लोग सबीला व शबनम को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार-पिटाई करने लगे. बीती 4 जून की रात को बड़ी बेटी शबनम ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने दोनों बहनों की खूब पिटाई की है. पीड़िता अगले दिन 5 जून को अपनी बेटियों की ससुराल गांव घुड़ावली पहुंची तो बताया गया कि सबीला अस्पताल में दाखिल है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज

पीड़िता अस्पताल पहुंची तो पता चला कि सबीला की मौत हो गई है. बड़ी बेटी शबनम ने बताया कि उसे व सबीला को पति राशिद, सद्दाम, सास हसीना, ससुर इसब, कल्लू, महमूद व गांव मेवगढ़ी जिला अलीगढ़ (यूपी) निवासी ननंद बिल्ली व नन्दोई समसुद्दीन ने पीटा था. जिनकी पिटाई के कारण सबीला की मौत हुई है.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट! दो वर्ष के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

पलवल: प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है जहां एक विवाहिता को दहेज के लिए मार दिया गया.

मामला पलवल के गांव घुड़ावली का है जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उटावड़ थाना पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर पति सहित आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि नूंह जिला निवासी फरीदा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी दो बेटी सबीला व शबनम की शादी 18 सिंतबर वर्ष 2016 को गांव घुड़ावली निवासी राशिद व सद्दाम के साथ की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए दहेज के लिए हत्या करने के आरोप

शादी के बाद बड़ी बेटी शबनम को तो ससुराल भेज दिया था और सबीला का आना-जाना ससुराल में नहीं किया गया था. शादी में दान-दहेज भी दिया था, लेकिन सबीला व शबनम के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए.

लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सबीला का गोना कर उसे ससुराल भेज दिया गया था. ससुराल पक्ष के लोग सबीला व शबनम को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार-पिटाई करने लगे. बीती 4 जून की रात को बड़ी बेटी शबनम ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने दोनों बहनों की खूब पिटाई की है. पीड़िता अगले दिन 5 जून को अपनी बेटियों की ससुराल गांव घुड़ावली पहुंची तो बताया गया कि सबीला अस्पताल में दाखिल है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज

पीड़िता अस्पताल पहुंची तो पता चला कि सबीला की मौत हो गई है. बड़ी बेटी शबनम ने बताया कि उसे व सबीला को पति राशिद, सद्दाम, सास हसीना, ससुर इसब, कल्लू, महमूद व गांव मेवगढ़ी जिला अलीगढ़ (यूपी) निवासी ननंद बिल्ली व नन्दोई समसुद्दीन ने पीटा था. जिनकी पिटाई के कारण सबीला की मौत हुई है.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट! दो वर्ष के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.