पलवल: हरियाणा के पलवल में एक और बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई है. खबर है कि 20 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. लड़की ने फोन कर परिजनों को बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. जिसके बाद उसकी हत्या की गई है.
दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी: डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना मुंडकटी क्षेत्र के गांव लोहीना निवासी उमेद ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है. उमेद ने बताया कि उसकी चार बहने हैं. उसकी सबसे छोटी बहन 20 साल की ज्योति की शादी 6 जून को हुई थी. गांव छज्जू नगर निवासी लक्ष्मण के साथ उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ की गई थी. शादी में हैसियत के मुताबिक परिजनों ने ससुराल वालों को दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वो लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे.
योजनानुसार करने हत्या का आरोप: मृतक युवती के भाई ने शिकायत में बताया कि ससुराल पक्ष को कई बार समझाया गया. लेकिन वो लोग बाज नहीं आए. अब ज्योति के ससुराल वालों ने बाइक और सोने की चेन की मांग करते थे. शनिवार सुबह ज्योति ने फोन कर भाई को बताया था कि ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं. मुझे यहां से ले जाओ वरना ये लोग मुझे मार देंगे.
'हत्या के बाद दिया आत्महत्या का रूप': पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली की ज्योति की मौत हो गई है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन ज्योति की हत्या उसके ससुराल पक्ष से पति लक्ष्मण, ससुर धर्मपाल, ओमप्रकाश व सास, ननद ने मिलकर की है. आरोप है कि हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. पीड़ित का आरोप है कि लड़की के साथ मारपीट करने के बाद उसका गला घोंटा गया और उसकी हत्या कर दी. पीड़ित ने बताया कि मृतक युवती के शव पर चोट के निशान है.
पुलिस करेगी खुलासा!: पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर पति समेत 6 नामजद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गुस्साए परिजनों ने मृतक युवती के शव को लघु सचिवालय के परिसर में रखकर रोष जताया. पलवल डीएसपी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल में करवाया गया.
ये भी पढ़ें: Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान