पलवल: जिले के असावटी गांव के नाले में एक महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला का शव उन्हें नाले में सड़ी गली हालत में तैरता मिला था.
जांच अधिकारी एएसआई अमन प्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि गांव असावटी के पास बने नाले में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद वो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृतक महिला की मौत कैसे हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.
इसे भी पढ़ें:सोनीपत: गन्नौर के अगवानपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या