ETV Bharat / state

गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान, वारदाना में भारी कमी - मंडी में नहीं हो रही गेहूं खरीद

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अनाज मंडियों में वारदाना की कमी के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

मंडियों में खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:37 PM IST

पलवल: जिले मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. लेकिन वारदाना नहीं पहुंचने के चलते मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है. जिले की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल गेहूं पड़ा है. ऐसे में किसानों की धड़कने बढ़ रही हैं कि कहीं मौसम न खराब हो जाए.

पलवल में गेहूं खरीद न होने से किसान परेशान

फसल खराब होने पर कौन होगा जवाबदार ?
अनाज व्यापारियों का कहना है कि मंडी में शनिवार से लेकर अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है. इतना ही नहीं उनके पास अनाज को बारिश से बचाने के कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं हैं. ऐसे में अगर बारिश हो जाती है और खुले में पड़ा गेंहू भीग जाता है तो जवाबदार कौन होगा.

पलवल: जिले मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. लेकिन वारदाना नहीं पहुंचने के चलते मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है. जिले की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल गेहूं पड़ा है. ऐसे में किसानों की धड़कने बढ़ रही हैं कि कहीं मौसम न खराब हो जाए.

पलवल में गेहूं खरीद न होने से किसान परेशान

फसल खराब होने पर कौन होगा जवाबदार ?
अनाज व्यापारियों का कहना है कि मंडी में शनिवार से लेकर अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है. इतना ही नहीं उनके पास अनाज को बारिश से बचाने के कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं हैं. ऐसे में अगर बारिश हो जाती है और खुले में पड़ा गेंहू भीग जाता है तो जवाबदार कौन होगा.





---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri 26 Apr, 2019, 16:40
Subject: 26_palwal_aajan karid_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>



Download link 
https://we.tl/t-ue73KlyBnZ  

script ============================


एंकर : पलवल, पलवल अनाज मंडी में गेहूं की आवक लगातार बढ रही है, लेकिन गेहूं की खरीद सुचारू रूप से नहीं होने के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि मंडी में गत तीन दिनों से गेहूं की खरीद नहीं हुई है। खरीद एजेंसियां बारदाने की कमी को लेकर फसल की खरीद नहीं कर रही है। 

वीओं  : पलवल जिले में गेहूं की बम्पर पैदावार होने के चलते अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक हुई है। मंडी में हैफेड़, वेयर हाऊस व फूड एंड सप्लाई एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है। मंडी में शनिवार से लेकर अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है। गांव चांदहट के किसान प्रहलाद सिहं ने बताया कि मंडी में गेहूं की फसल लेकर आए है। लेकिन मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। मंडी में आढतियों से भी फसल खरीदने की बात की गई लेकिन उन्होंने भी फसल को खरीदने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंडी में कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है जिससे फसल की खरीद के बारे में शिकायत की जा सके। मंडी सहायक सैक्ट्री नरवीर सिहं ने बताया कि जिले में गेहूं की बम्फर पैदावार हुई है। अनाज मंडी में गेहूं की आवक लगातार बढ रही है। मंडी में अबतक 9 लाख 30 हजार क्वंटल के करीब गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर खरीद एजेंसियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।


बाइट :  मंडी सहायक सैक्ट्री नरवीर सिहं  पलवल फाइल नं  2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.