पलवल: देर रात हुई बरसात से पूरा शहर जलमग्न हो गया. बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव हो गया. नगर परिषद और जन स्वास्थ विभाग के पानी निकासी के दावे पोल खोल रहा है.
बारिश के बाद शहर हुआ जलमग्न
शहर में हुई देर रात हुई बरसात चारों तरफ पानी ही पानी भर गया. गलियों से लेकर बाजार तक बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. इतना नहीं सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
प्रशासन के दावों की खुली पोल
आपको बता दें कि सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च कर होडल शहर में निकासी शिवर डालवाए थे, लेकिन शिवर पाइप इतनी छोटी डाली गई थी कि उसमें से बरसात का पानी निकास होने के लिए काफी नहीं था. दुकानदारों ने बताया की अभी तो बरसातों का मौसम भी नहीं आया है और आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि बरसात के दिनों में कैसा हाल होता है.
ये भी जानें- एक्साइज पॉलिसी पर दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा को दिया खुला चैलेंज
दुकानों के अंदर घुसा पानी
उन्होंने कहा कि दुकानों में पानी अन्दर तक पहुंच गया है. दुकानदारों का माल खराब हो गया है. दुकानदारों ने कहा की कई बार शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. दुकानदारों ने बताया कि नाली की सफाई नहीं होने के कारण भी जलभराव का कारण है.