पलवल: वारदात के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित युवक ने वीडियो को वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है.
वायरल हो रहा मारपीट का ये वीडियो 13 नवम्बर का है, इस वीडियो में बाइक सवार युवक पर कुछ युवक हमला कर देते हैं और उसी दौरान पीड़ित युवक की मां व बहन आ जाती हैं और उसे बचाने का प्रयास करती हैं. लेकिन हमला कर रहे युवक पीड़ित की मां व बहन को भी जमीन पर गिराकर जमकर पीटते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग- दीपेंद्र हुड्डा
इस्लामाबाद निवासी सोनू ने बताया कि 13 नवम्बर को वह बाइक पर सवार होकर बल्लभगढ़ किसी काम से जा रहा था. जब किठवाड़ी रेलवे पुल के समीप पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाले दीपक, नरेंद्र, नवीन व उनके चार-पांच अन्य साथियों ने पीड़ित को रोक लिया और उस पर पंच व चाकू से हमला कर दिया.
उसी दौरान पीड़ित की मां पांची देवी व बहन कविता मार्किट से घर जा रही थी. उन्होंने जब सोनू के साथ मारपीट होती हुई देखी तो उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बक्शा और उन पर हमला कर जमीन पर गिरा दिया और जमकर मारपीट की. मारपीट की ये सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित ने लिखित शिकायत किठवाड़ी पुलिस चौकी में दी लेकिन पुलिस की तरफ से 13 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित की मां व पिता नत्थीराम ने बताया कि आरोपी सरेआम खुले घूम रहे हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं पुलिस को कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें: संविधान दिवस विशेषः संविधान सभा में श्रमिकों और किसानों की आवाज थे रणबीर सिंह हुड्डा