ETV Bharat / state

UPSC Civil Service Result 2021: बस ड्राइवर की बेटी ने पास की परीक्षा, घर में जश्न - etv bharat haryana news

Haryana Nidhi Gupta passed UPSC exam: देश की प्रतिष्ठित यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में हरियाणा के छात्रों ने भी बाजी मारी है. पलवल जिले की रहने वाली निधि गहलोत ने यूपीएससी परीक्षा में 524 रैंक हासिल की है. निधि के पिता एक बस ड्राइवर हैं.

Haryana Nidhi Gehlot passed UPSC exam
Haryana Nidhi Gehlot passed UPSC exam
author img

By

Published : May 30, 2022, 7:55 PM IST

Updated : May 31, 2022, 11:33 AM IST

पलवल: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (upsc civil services 2021 result) जारी हो गया है. इस बार यूपीएससी परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप चार स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. वहीं हरियाणा के पलवल जिले की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली निधि गहलोत ने भी इस प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निधि को 524 रैंक हासिल हुई है. निधि के पिता सत्य प्रकाश एक निजी बस के ड्राइवर हैं. बस चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

निधि ने 2009 में अपनी दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद 12वीं में दाखिला लेने की जगह उटावड़ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में सिविल से डिप्लोमा किया. डिप्लोमा पूरा करने के बाद उन्होंने बीटेक सिविल में एडमिशन लिया. 2017 में सिविल से बीटेक की पढ़ाई पूरी और 2020 में उन्होंने वाईएमसीए यूनिवर्सिटी से अपनी सिविल एमटेक पढ़ाई पूरी की. निधि ने एमटेक के रिजल्ट में यूनिवर्सिटी में टॉप किया था. निधि शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने 2020 से तैयारी शुरू की और घर पर रहकर ही उन्होंने यूपीएससी के लिए पढ़ाई की.

UPSC Civil Service Result 2021: बस ड्राइवर की बेटी ने पास की परीक्षा, घर में जश्न

यूपीएससी के पहले प्रयास में वह असफल रहीं. जिसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास की तैयारी की. आखिरकार लगन और मेहनत के बल पर उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिल गई. निधि ने अपनी पढ़ाई और तैयारी के बारे में बताया कि वह रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. पहली बार जब वह असफल रही तो उनको काफी बुरा लगा था. लेकिन ज्यादा मेहनत के साथ उन्होंने दोबारा से तैयारी शुरू की. निधि ने कहा कि जो लोग पहली बार में सफल नहीं हो पाते ऐसा नहीं है कि वह अगली बार भी असफल ही रहें.

Haryana Nidhi Gehlot passed UPSC exam
बेटी की इस कामयाबी पर परिवार वाले काफी खुश दिखाई दिए

अपनी सफलता के बारे में तैयारी करने वाले युवाओं को निधि ने कहा कि अगर असफलता मिलती है तो मेहनत करना मत छोड़िए. सफलता एक दिन जरूर मिलेगी. निधि को यूपीएससी में 524 रैंक मिली है. निधि ने अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता- पिता का हाथ बता बताया है. निधि के पिता एक साधारण से बस ड्राइवर हैं. निधि के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और वह चाहते हैं कि अब वो देश की सेवा करे.

बेटी की इस सफलता पर काफी खुशी है. वो 12-14 घंटे पढ़ाई करती थी. उसकी सफलता के लिए हमने अपने खर्चे कम कर दिये. उसको कोई कमी नहीं होने दी. कोचिंग के लिए सभी तरह की मदद परिवार की तरफ से दी गई. आखिरकार आज उसकी मेहनत रंग लाई. सत्य प्रकाश, निधि के पिता

ये भी पढ़ें- UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

पलवल: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (upsc civil services 2021 result) जारी हो गया है. इस बार यूपीएससी परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप चार स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. वहीं हरियाणा के पलवल जिले की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली निधि गहलोत ने भी इस प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निधि को 524 रैंक हासिल हुई है. निधि के पिता सत्य प्रकाश एक निजी बस के ड्राइवर हैं. बस चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

निधि ने 2009 में अपनी दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद 12वीं में दाखिला लेने की जगह उटावड़ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में सिविल से डिप्लोमा किया. डिप्लोमा पूरा करने के बाद उन्होंने बीटेक सिविल में एडमिशन लिया. 2017 में सिविल से बीटेक की पढ़ाई पूरी और 2020 में उन्होंने वाईएमसीए यूनिवर्सिटी से अपनी सिविल एमटेक पढ़ाई पूरी की. निधि ने एमटेक के रिजल्ट में यूनिवर्सिटी में टॉप किया था. निधि शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने 2020 से तैयारी शुरू की और घर पर रहकर ही उन्होंने यूपीएससी के लिए पढ़ाई की.

UPSC Civil Service Result 2021: बस ड्राइवर की बेटी ने पास की परीक्षा, घर में जश्न

यूपीएससी के पहले प्रयास में वह असफल रहीं. जिसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास की तैयारी की. आखिरकार लगन और मेहनत के बल पर उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिल गई. निधि ने अपनी पढ़ाई और तैयारी के बारे में बताया कि वह रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. पहली बार जब वह असफल रही तो उनको काफी बुरा लगा था. लेकिन ज्यादा मेहनत के साथ उन्होंने दोबारा से तैयारी शुरू की. निधि ने कहा कि जो लोग पहली बार में सफल नहीं हो पाते ऐसा नहीं है कि वह अगली बार भी असफल ही रहें.

Haryana Nidhi Gehlot passed UPSC exam
बेटी की इस कामयाबी पर परिवार वाले काफी खुश दिखाई दिए

अपनी सफलता के बारे में तैयारी करने वाले युवाओं को निधि ने कहा कि अगर असफलता मिलती है तो मेहनत करना मत छोड़िए. सफलता एक दिन जरूर मिलेगी. निधि को यूपीएससी में 524 रैंक मिली है. निधि ने अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता- पिता का हाथ बता बताया है. निधि के पिता एक साधारण से बस ड्राइवर हैं. निधि के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और वह चाहते हैं कि अब वो देश की सेवा करे.

बेटी की इस सफलता पर काफी खुशी है. वो 12-14 घंटे पढ़ाई करती थी. उसकी सफलता के लिए हमने अपने खर्चे कम कर दिये. उसको कोई कमी नहीं होने दी. कोचिंग के लिए सभी तरह की मदद परिवार की तरफ से दी गई. आखिरकार आज उसकी मेहनत रंग लाई. सत्य प्रकाश, निधि के पिता

ये भी पढ़ें- UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

Last Updated : May 31, 2022, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.