पलवल: जिले की अपराध जांच शाखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी पर वृंदावन थाना पुलिस (मथुरा) ने 15 हजार का इनाम रखा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी तेजवीर ने बताया कि बीती रात होडल की अपराध शाखा पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर सूचना देता है कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ पुन्हाना मोड़ पर खड़ा है. जिसपर यूपी पुलिस ने इनाम रखा है और यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलीम निवासी उटवड़ गांव बताया है. पुलिस जांच अधिकारी तेजवीर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर यूपी और मेवात में कई मामले दर्ज हैं और यूपी पुलिस ने इसपर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: रंजिश के चलते चार बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग