ETV Bharat / state

कुख्यात कौशल गैंग के दो बदमाश 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, पलवल में युवक को उतारा था मौत के घाट - haryana news in hindi

पलवल में तीन युवकों को दिनदहाड़े गोलियों से भूनने वाले कौशल गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने 7 दिन की हिरासत में लिया है. 22 मार्च को हुए इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि फिरौती के लिए ये हमला गुरुग्राम की कुख्यात कौशल गैंग (gurgaon gangester kaushal gang) ने करवाया था.

gurugram gangester kaushal
gurugram gangester kaushal
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:24 PM IST

Updated : May 13, 2022, 10:47 PM IST

पलवल: जिले के गांव दीघोट में गैंगवार के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर एक जसवीर नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कौशल गैंग के दो गुर्गों को दिल्ली की तिहाड़ और रोहिणी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जायेगी ताकि उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

पहले समझिये पूरा मामला क्या है. 22 मार्च को पलवल के दीघोट गांव के रहने वाला जसवीर अपने दोस्त मीरपुर कौराली निवासी जयवीर और सरफराज के साथ अपने घर पर मौजूद था. तभी वहां एक कार में सवार होकर कुछ युवक आए और तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान एक के बाद एक 28 से 30 राउंड फायर किया गया. गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद आरोपी कार में सवार होकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

कुख्यात कौशल गैंग के दो बदमाश 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, में तीन लोगों को गोलियों से भूना था

गोलीबारी में बुरी तरह घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान जसवीर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस सबंध में मृतक जसवीर के भाई आकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया. पलवल सदर थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि पुलिस इस मामले में एक महीने पहले 25 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. ये दोनों आरोपी बल्लभगढ़ का रहने वाला मनोज और आमरू गांव का राहुल है. इसी मामले में अब पुलिस ने संदीप डागर और कैलाश डागर को दिल्ली की रोहिणी और तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर लिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सचिन खेड़ी, टेकचंद डागर और नीरज पंडित सहित अन्य सभी आरोपी कौशल गैंग से संबंध रखते हैं. वर्चस्व की लड़ाई को कायम रखते हुए और फिरौती के पैसों को लेकर इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

gurugram gangester kaushal
22 मार्च को पलवल के दीघोट गांव के जसवीर को उतारा था मौत के घाट

ये कौशल गैंग से संबंध रखते हैं. इनका टारगेट फिरौती और टोल को ऑपरेट करना है. इसको लेकर गैंगवार चलता रहता है. वर्चस्व कायम रखने के लिए इन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. राधेश्याम, प्रभारी, सदर थाना, पलवल

कौशल गैंग कौन चलाता है- कौशल गैंग (kaushal gang gurugram) गुड़गांव और दिल्ली में आतंक का पर्याय है. ये गैंग गुड़गांव का रहने वाला नरेश कौशल चलाता है. नरेश कौशल पर 12 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, फिरौती, लूट अपहरण आदि शामिल है. इस गैंग के खौफ का आलम ये है कि पीड़ित थाने में मामला भी दर्ज कराने से डरते हैं. कौशल गैंग का प्रमुख काम है अपहरण और फिरौती. फिरौती के बाद भी बिजनेसमैन कौशल गैंग का नाम लेने से बचते हैं.

नरेश कौशल गैंग पहले भारती गैंग के नाम से कुख्यात था. लेकिन 2018 में दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में भारती गैंग का सरगना राजेश भारती मारा गया. तब से इस गैंग की कमान गुड़गांव का नरेश कौशल संभाल रहा है. दिल्ली और हरियाणा पुलिस का वांटेड होने के चलते नरेश कौशल दुबई भाग गया था और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा था लेकिन बाद में इंटरपोल की मदद से नरेश कौशल को दुबई में पकड़ लिया गया. नरेश कौशल फिलहाल हरियाणा की फरीदाबाद जेल में बंद है. अब तक इस गैंग के बीसों गुर्गे पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कुख्यात कौशल गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार

पलवल: जिले के गांव दीघोट में गैंगवार के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर एक जसवीर नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कौशल गैंग के दो गुर्गों को दिल्ली की तिहाड़ और रोहिणी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जायेगी ताकि उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

पहले समझिये पूरा मामला क्या है. 22 मार्च को पलवल के दीघोट गांव के रहने वाला जसवीर अपने दोस्त मीरपुर कौराली निवासी जयवीर और सरफराज के साथ अपने घर पर मौजूद था. तभी वहां एक कार में सवार होकर कुछ युवक आए और तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान एक के बाद एक 28 से 30 राउंड फायर किया गया. गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद आरोपी कार में सवार होकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

कुख्यात कौशल गैंग के दो बदमाश 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, में तीन लोगों को गोलियों से भूना था

गोलीबारी में बुरी तरह घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान जसवीर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस सबंध में मृतक जसवीर के भाई आकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया. पलवल सदर थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि पुलिस इस मामले में एक महीने पहले 25 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. ये दोनों आरोपी बल्लभगढ़ का रहने वाला मनोज और आमरू गांव का राहुल है. इसी मामले में अब पुलिस ने संदीप डागर और कैलाश डागर को दिल्ली की रोहिणी और तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर लिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सचिन खेड़ी, टेकचंद डागर और नीरज पंडित सहित अन्य सभी आरोपी कौशल गैंग से संबंध रखते हैं. वर्चस्व की लड़ाई को कायम रखते हुए और फिरौती के पैसों को लेकर इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

gurugram gangester kaushal
22 मार्च को पलवल के दीघोट गांव के जसवीर को उतारा था मौत के घाट

ये कौशल गैंग से संबंध रखते हैं. इनका टारगेट फिरौती और टोल को ऑपरेट करना है. इसको लेकर गैंगवार चलता रहता है. वर्चस्व कायम रखने के लिए इन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. राधेश्याम, प्रभारी, सदर थाना, पलवल

कौशल गैंग कौन चलाता है- कौशल गैंग (kaushal gang gurugram) गुड़गांव और दिल्ली में आतंक का पर्याय है. ये गैंग गुड़गांव का रहने वाला नरेश कौशल चलाता है. नरेश कौशल पर 12 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, फिरौती, लूट अपहरण आदि शामिल है. इस गैंग के खौफ का आलम ये है कि पीड़ित थाने में मामला भी दर्ज कराने से डरते हैं. कौशल गैंग का प्रमुख काम है अपहरण और फिरौती. फिरौती के बाद भी बिजनेसमैन कौशल गैंग का नाम लेने से बचते हैं.

नरेश कौशल गैंग पहले भारती गैंग के नाम से कुख्यात था. लेकिन 2018 में दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में भारती गैंग का सरगना राजेश भारती मारा गया. तब से इस गैंग की कमान गुड़गांव का नरेश कौशल संभाल रहा है. दिल्ली और हरियाणा पुलिस का वांटेड होने के चलते नरेश कौशल दुबई भाग गया था और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा था लेकिन बाद में इंटरपोल की मदद से नरेश कौशल को दुबई में पकड़ लिया गया. नरेश कौशल फिलहाल हरियाणा की फरीदाबाद जेल में बंद है. अब तक इस गैंग के बीसों गुर्गे पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कुख्यात कौशल गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार

Last Updated : May 13, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.