ETV Bharat / state

पलवल: सतेंद्र मर्डर केस में दो आरोपी और गिरफ्तार, 13 जनवरी को गोली मारकर की थी हत्या

सतेंद्र मर्डर मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. बीते 13 जनवरी को बाइक सवार सतेंद्र नाम के युवकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

two arrested in satendra murder case in palwal
सतेंद्र मर्डर केस
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:24 PM IST

पलवल: पुलिस ने सतेंद्र मर्डर केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 13 जनवरी को सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा.

सतेंद्र हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि इन बदमाशों ने 13 जनवरी को एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांव फूलवाड़ी निवासी सतेंद्र इंटरव्यू देने बाइक से जा रहा था. जब वह औरंगाबाद के निकट पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने सतेंद्र के चचेरे भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस को देर रात गुप्त सुचना मिली थी, कि दोनों आरोपी यूपी से बाइक पर सवार होकर बिछौर मार्ग होते हुए गढ़ी गांव की तरफ आएंगे.

सतेंद्र मर्डर केस में बाकि दो आरोपी भी हुए गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी जाने- ब्लाइंड मर्डर के तीन महीने बाद आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

नाकेबंदी कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही पलवल सीआईए की टीम ने होडल सीआईए से संपर्क किया और दोनों टीमों ने बिछौर मार्ग पर गांव गढ़ी के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाश बाइक को वापस मोड़कर यूपी की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

आरोपियों की हुई पहचान

गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नही लगी. अपने आप को घिरता देख दोनों बदमाशों ने बाइक को खेतों में गिरा दिया और खेतों में खड़े होकर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर खेत में ही गिर गए. दोनों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम प्रशांत है जो बिलौचपुर और दूसरे आरोपी की पहचान पवन बेदी के रूप में हुई है जो राजस्थान का रहने वाला है.

दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा, एक खाली खोल और बाइक बरामद की है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुए घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में चार आरोपी थे. दो आरोपी की गिरफ्तारी 20 जनवरी को हुई थी. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कई वारदात को अंजाम दे चुके है.

पलवल: पुलिस ने सतेंद्र मर्डर केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 13 जनवरी को सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा.

सतेंद्र हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि इन बदमाशों ने 13 जनवरी को एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांव फूलवाड़ी निवासी सतेंद्र इंटरव्यू देने बाइक से जा रहा था. जब वह औरंगाबाद के निकट पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने सतेंद्र के चचेरे भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस को देर रात गुप्त सुचना मिली थी, कि दोनों आरोपी यूपी से बाइक पर सवार होकर बिछौर मार्ग होते हुए गढ़ी गांव की तरफ आएंगे.

सतेंद्र मर्डर केस में बाकि दो आरोपी भी हुए गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी जाने- ब्लाइंड मर्डर के तीन महीने बाद आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

नाकेबंदी कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही पलवल सीआईए की टीम ने होडल सीआईए से संपर्क किया और दोनों टीमों ने बिछौर मार्ग पर गांव गढ़ी के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाश बाइक को वापस मोड़कर यूपी की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

आरोपियों की हुई पहचान

गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नही लगी. अपने आप को घिरता देख दोनों बदमाशों ने बाइक को खेतों में गिरा दिया और खेतों में खड़े होकर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर खेत में ही गिर गए. दोनों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम प्रशांत है जो बिलौचपुर और दूसरे आरोपी की पहचान पवन बेदी के रूप में हुई है जो राजस्थान का रहने वाला है.

दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा, एक खाली खोल और बाइक बरामद की है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुए घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में चार आरोपी थे. दो आरोपी की गिरफ्तारी 20 जनवरी को हुई थी. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कई वारदात को अंजाम दे चुके है.

Intro:
एंकर:-पलवल, मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 जनवरी को बाइक सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया। अपने आप को घिरता देख दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है।Body:वीओ:-पलवल डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पलवल सीआईए इंचार्ज अमित कुमार को सोमवार की देर रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 13 जनवरी को एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने गांव फुलवाड़ी निवासी सतेंद्र की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी यूपी की तरफ से बाइक पर सवार होकर बिछौर मार्ग होते हुए गढ़ी गांव की तरफ आएंगे। सूचना मिलते ही पलवल सीआईए की टीम ने होड़ल सीआईए से संपर्क किया और दोनों टीमों ने बिछौर मार्ग पर गांव गढ़ी के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक प्लसर बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों युवक बाइक को वापस मोडक़र यूपी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिस कर्मी को नही लगी बल्कि गाड़ी में लगी। लगभग एक किलोमीटर आगे जाकर अपने आप को घिरता देख दोनों युवकों ने बाइक को खेतों में गिरा दिया और खेतों में खड़े होकर फायरिंग जारी रखी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई तो दोनों युवकों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर पड़े। दोनों युवकों को काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम भोले उर्फ प्रशांत निवासी बिलौचपुर व पवन बोदी निवासी राजस्थान बताया। साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा व एक खाली खोल व बाइक को बरामद किया गया। घायल अवस्था में दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात रहे कि इस हत्याकांड के एक आरोपी प्रदीप उर्फ पटवारी निवासी गांव फुलवाड़ी को पुलिस ने 19 जनवरी को करमन बॉडर से गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले रखा है तथा एक आरोपी संदीप निवासी गांव रायपुर जिला अलीगढ़ (यूपी) को 20 जनवरी को सेवली-मानपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया था।

बाइट:-विवेक चौधरी, डीएसपी होड़ल, फाइल:-2Conclusion:पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था।
पलवल सीआईए इंचार्ज अमित कुमार को सोमवार की देर रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 13 जनवरी को एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने गांव फुलवाड़ी निवासी सतेंद्र की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी यूपी की तरफ से बाइक पर सवार होकर बिछौर मार्ग होते हुए गढ़ी गांव की तरफ आएंगे।
एक प्लसर बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों युवक बाइक को वापस मोडक़र यूपी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी
दोनों युवकों ने बाइक को खेतों में गिरा दिया और खेतों में खड़े होकर फायरिंग जारी रखी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई तो दोनों युवकों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर पड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.