ETV Bharat / state

पलवल में तबलीगी जमात से आए 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:05 AM IST

पलवल के सभी इमामों के सैंपलों की जांच की गई और 3 केस पॉजिटिव मिले हैं. तीनों ही तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं.

palwal corona
palwal corona

पलवल: जिले में अब तक कोरोना के 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें एक मरीज ठीक हो गया है जो पलवल का रहने वाला था और दुबई से आया था. इसके अलावा सभी जमाती लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से हथीन के गांवों में आए थे जिनका इलाज किया जा रहा है.

पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दत्त ने बताया कि पूरे पलवल जिले में लगभग 12 हजार लोगों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से जमाती के संपर्क में आने वाले 206 लोगों की भी जांच की जा चुकी है. उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.

बता दें कि अलग-अलग आयु के लोगों के पॉजिटिव कोरोना सामने आ रहे हैं. कुछ मरीज 25 से 40 की आयु के हैं और कुछ 60 से 70 की आयु के मरीज हैं. 10 बंग्लादेश के सिटिजन हैं जो वीजा पर थे उनमें से 3 कोरोना मरीज निकले बाकी 7 को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया.

ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

लगभग 127 लोग पलवल जिले में आये हैं. सभी को होम क्वारंटीन पर रखा गया और कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला. वहीं पलवल के सरकारी अस्पताल में 60 बेड का आइसोलेशन सैंटर बनाया गया है. हर बेड पर आक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा है, संबंधित दवाईयां हैं, नर्सों और डाक्टरों की सुविधा है.

बीमारी नहीं फैले इसके लिये नल्लहड़ के कोविड़-19 अस्पताल में मरीजों को रेफर कर दिया जाता है ताकि वहां बेहतर तरीखे से मरीजों की देखभाल हो सके. इसके लिये सरकार ने पॉलिसी बनाई है ताकि अलग वार्ड में रखकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए पलवल में दूसरे अस्पतालों को मिलाकर 280 आइसोलेशन बेड तैयार किये गये हैं और 1500 बेडों के क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात

पलवल: जिले में अब तक कोरोना के 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें एक मरीज ठीक हो गया है जो पलवल का रहने वाला था और दुबई से आया था. इसके अलावा सभी जमाती लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से हथीन के गांवों में आए थे जिनका इलाज किया जा रहा है.

पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दत्त ने बताया कि पूरे पलवल जिले में लगभग 12 हजार लोगों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से जमाती के संपर्क में आने वाले 206 लोगों की भी जांच की जा चुकी है. उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.

बता दें कि अलग-अलग आयु के लोगों के पॉजिटिव कोरोना सामने आ रहे हैं. कुछ मरीज 25 से 40 की आयु के हैं और कुछ 60 से 70 की आयु के मरीज हैं. 10 बंग्लादेश के सिटिजन हैं जो वीजा पर थे उनमें से 3 कोरोना मरीज निकले बाकी 7 को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया.

ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

लगभग 127 लोग पलवल जिले में आये हैं. सभी को होम क्वारंटीन पर रखा गया और कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला. वहीं पलवल के सरकारी अस्पताल में 60 बेड का आइसोलेशन सैंटर बनाया गया है. हर बेड पर आक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा है, संबंधित दवाईयां हैं, नर्सों और डाक्टरों की सुविधा है.

बीमारी नहीं फैले इसके लिये नल्लहड़ के कोविड़-19 अस्पताल में मरीजों को रेफर कर दिया जाता है ताकि वहां बेहतर तरीखे से मरीजों की देखभाल हो सके. इसके लिये सरकार ने पॉलिसी बनाई है ताकि अलग वार्ड में रखकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए पलवल में दूसरे अस्पतालों को मिलाकर 280 आइसोलेशन बेड तैयार किये गये हैं और 1500 बेडों के क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.