पलवल: पूरे में भारत में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. निजामुद्दीन मरकज से लौटे कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. अगर बात पलवल की करें तो जिले में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन हो गई है.
बता दें कि इससे पहले पलवल में कोरोना का एक ही मरीज था. जिसे बुधवार को ही ठीक होने पर घर भेजा गया था. जिसके बाद आज निजामुद्दीन मकरज के कार्यक्रम में शामिल हुए 12 में से 3 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पलवल सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले पलवल में कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस था. जो ठीक होकर वापस घर जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब पलवल में कोरोना से तीन के सामने आए हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना से हरियाणा में एक मौत, हर ताजा खबर यहां पढ़िए
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 3 लोगों के कोरोना वायरस होने की रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और हर मुसीबत का डटकर सामना किया जा रहा है. तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दूसरे मरीजों से अलग रखा गया है.
किस जिले में मिले कितने संदिग्ध ?
बता दें कि हरियाणा में तबलीगी जमात में कुल 524 लोग शामिल हुए हैं. जिनमें से 89 विदेशी नागरिक हैं. तबलीगी जमात में शामिल हुए सबसे ज्यादा नूंह से 385 लोग मिले हैं. वही अंबाला में 36 , पानीपत में 62, फतेहाबाद में 11, पलवल 12, दादरी में 18 और फरीदाबाद में 20 लोगों की पहचान की गई है.