पलवल: जिले में चोरों द्वारा हर रोज चोरी (theft in palwal) की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. अभी तक जिले के गांव घासेड़ा में नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब गांव करमन में एक परिवार को और मंदिर के पुजारी को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि गांव करमन में बीती रात बाइक सवार दो बदमाश एक मकान में महिला और उसके बच्चों के अलावा पास में बने मंदिर के पुजारी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर कुल 75 हजार रुपये की नगदी और मूर्ति चुराकर फरार हो गए.
घटना के बाद बेहोश महंत, बच्चों और महिला को निकट के किशन सिंह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. ग्रामीणों ने मामले से थाना पुलिस को अवगत कराया है. गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि बाइक सवार दो युवक दवाई बनाने के लिए गुलमोर और कदम के पत्ते लेने के लिए उनके घर पर पहुंचे. जिस पर उन्होंने पत्ते दे दिए. उसके बाद दोनों युवक निकट के मंदिर पहुंचे और मंदिर के महंत से बातचीत करने लगे.
ये भी पढ़ें- बंदूक के दम पर मुंशी ऑफिस में 1 लाख 27 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात
जितेंद्र ने बताया कि इसी दौरान जब वह अपने घर पहुंचा तो वहां उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र भारत, पुत्री काजल व रीतू सोये हुए मिले. जब वह काफी देर तक नहीं जागे तो उसे शक हुआ. जब घर में देखा तो काफी सारा सामान चुराया गया था. इसी बीच पता चला कि मंदिर के महंत भी बेहोशी की हालत में हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों बदमाश मंदिर से 75 रुपये हजार की नगदी और मूर्ति भी चुराकर ले गए. बाद में आसपास के लोगों ने सभी बेहोशों को होडल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गांव में पहुंची है. सीसीटीवी कैमरोंं की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि, बीते हफ्ते की हसनपुर थाना अंतर्गत गांव घासेड़ा में एक परिवार को बेहोश कर लूटपाट करने की वारदात को भी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. बहरहाल जिस तरह से जिले में लगातार दो गांवों में नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने के मामले सामने आए हैं इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में सस्ता लोन देने के नाम पर 80 ग्रामीणों से लाखों की ठगी