पलवल: पिछले 31 दिनों से एमएसपी पर लिखित कानून बनाने व कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर एनएच-19 स्थित अटोहां चौक पर धरने पर बैठे किसान अपनी जिद पर अडे हुए हैं. इसी जिद्द को लेकर बीती देर शाम किसानों ने पलवल के श्रीनगर टोल सहित जिले के अन्य टोल प्लाजा को फ्री करवाया हुआ है. सभी टोलों से वाहन चालक बिना शुल्क दिए हुए निकल रहे हैं.
किसान आंदोलन के दौरान सरकार पर दवाब बनाने के लिए पलवल में केजीपी, केएमपी और श्रीनगर टोल टैक्स तब तक नहीं वसूला जाएगा. जब तक किसानों की मांगों को केंद्र सरकार द्वारा नहीं माना जाता. किसान संघर्ष समिती के सदस्य महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने जिला के सभी टोलों को फ्री करवा दिया है. शुक्रवार की देर शाम को श्रीनगर वाले टोल को भी फ्री करवा दिया था. किसानों का कहना है कि आगामी 4 जनवरी को सरकार के साथ किसान नेताओं की वार्ता है. अगर वो विफल होती है. तो इस आंदोलन को और तेज गति दी जाएगी और एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
भूख हड़ताल पर बैठे हैं किसान
शनिवार को 13 वें दिन एमपी और यूपी के किसान भूखहडताल पर बैठे. इनमें ज्ञान चंद, रामनरेश, पवन, विनोद, संजीव, शिवराम, सूरज पाल, रामबीर, राजू, केसरी सहित 11 किसान शामिल है. वही टोल से निकलने वाले संदीप ट्रक चालक ने बताया कि वह केएमपी रोड़ से होते हुए पलवल आया है और वह पलवल स्थित केएमपी टोल से बिना किसी शुल्क के गुजरा है. वही कोसी निवासी दीपक ने बताया कि वो अपनी गाडी में सवार होकर पलवल आ रहे थे.
धरना यूंही जारी रहेगा- किसान
यहां से वो श्रीनगर वाले टोल से गुजरे जहां उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पडा. वहीं शनिवार को मौसम खराब हो गया और हल्की बूंदाबांदी भी हो गई. ऐसे में धरने पर बैठे किसानों को काफी परेशानी होने लगी, लेकिन उन्होंने बरसात से बचने के लिए टेंट को वाटर प्रूफ करवा लिया है. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. तब तक उनका धरना यूहीं जारी रहेगा. वहीं टोल से निकलने वाले संदीप ट्रक चालक ने बताया कि वह केएमपी रोड़ से होते हुए पलवल आया है और वह पलवल स्थित केएमपी टोल से बिना किसी शुल्क के गुजरा है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग