ETV Bharat / state

दो मिनट इंतजार करना पड़ा तो एसपी ने करवा दी टोल कर्मचारी की पिटाई, थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप

केएमपी एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की पिटाई की गई. आरोप है कि ये पिटाई किसी और नहीं बाल्कि एसपी के सुरक्षाकर्मियों ने की. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Police personnel to beat up toll workers in Palwal
युवक को पीटते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 11:15 PM IST

पलवल: केएमपी एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर रात के समय जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के सामने पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी दो टोल कर्मियों को काबू कर सीआईए ले आए. वहां पर भी इतनी पिटाई की कि दोनों युवक सही तरीके से चल भी नहीं पा रहे हैं.

मामला केवल इस बात को लेकर बढ़ा कि पुलिस अधीक्षक को टोल पर दो-तीन मिनट का इंतजार करना सहा नहीं गया. पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से नाराज टोल कर्मियों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.

टोल कर्मियों की पिटाई

क्या है मामला?
25 जनवरी की रात को 12:30 बजे के करीब जिला पुलिस अधीक्षक और जिले के तमाम पुलिसकर्मी नाइट डोमिनेशन पर थे. टोल कर्मी शौनू ने बताया कि पलवल एसपी गाड़ी में सवार होकर मानेसर की तरफ से पलवल की ओर आ रहे थे और एसपी की गाड़ी के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी भी मौजूद थी. इसी दौरान जब वे गांव जोधपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे लेकिन टोल की हर लाइन में चार-पांच वाहन लगे हुए थे.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि एसपी गाड़ी को पायलेट कर रही गाड़ी साइड वाली लाइन को पार करती हुई आगे की तरफ आई और कहा कि पीछे एसपी साहब है. लाइन को जल्दी से फ्री कर दो. इसी दौरान लाइन में लगी हुई लगभग कुछ गाड़ियों को बगैर टोल शुल्क दिए ही निकाल दिया गया और एसपी गाड़ी को लगभग दो-तीन मिनट का इंतजार करना पड़ा.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि इसी बात से एसपी साहब गुस्सा हो गए और अपनी गाड़ी को रुकवा कर अपने सामने ही हमें जमकर बीच सड़क पर पुलिस वालों से पिटवाया. उसने बताया कि जब उन्हें पता चला की यहां सीसीटीवी लगा हुआ है तो दूसरी तरफ ले जाकर हमारी जमकर पिटाई करवाई.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि यही नहीं इसी दौरान सीआईए पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. हम दो लोगों को काबू कर सीआईए में ले आए. उसने बताया कि वहां पर हमें नंगा कर लात धूसों से जमकर पीटा गया और हमारे ऊपर लोहे का बेलन तक फेर दिया गया और शदर थाने की हवालात में बंद कर दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनको इतना पीटा की जैसे कि उन्होंने कितना बड़ा अपराध किया हो. जब इस बारे में पलवल के एसपी नरेंद्र बिजारणिया से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं बोला.

ये भी पढ़ें- अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

पलवल: केएमपी एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर रात के समय जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के सामने पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी दो टोल कर्मियों को काबू कर सीआईए ले आए. वहां पर भी इतनी पिटाई की कि दोनों युवक सही तरीके से चल भी नहीं पा रहे हैं.

मामला केवल इस बात को लेकर बढ़ा कि पुलिस अधीक्षक को टोल पर दो-तीन मिनट का इंतजार करना सहा नहीं गया. पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से नाराज टोल कर्मियों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.

टोल कर्मियों की पिटाई

क्या है मामला?
25 जनवरी की रात को 12:30 बजे के करीब जिला पुलिस अधीक्षक और जिले के तमाम पुलिसकर्मी नाइट डोमिनेशन पर थे. टोल कर्मी शौनू ने बताया कि पलवल एसपी गाड़ी में सवार होकर मानेसर की तरफ से पलवल की ओर आ रहे थे और एसपी की गाड़ी के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी भी मौजूद थी. इसी दौरान जब वे गांव जोधपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे लेकिन टोल की हर लाइन में चार-पांच वाहन लगे हुए थे.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि एसपी गाड़ी को पायलेट कर रही गाड़ी साइड वाली लाइन को पार करती हुई आगे की तरफ आई और कहा कि पीछे एसपी साहब है. लाइन को जल्दी से फ्री कर दो. इसी दौरान लाइन में लगी हुई लगभग कुछ गाड़ियों को बगैर टोल शुल्क दिए ही निकाल दिया गया और एसपी गाड़ी को लगभग दो-तीन मिनट का इंतजार करना पड़ा.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि इसी बात से एसपी साहब गुस्सा हो गए और अपनी गाड़ी को रुकवा कर अपने सामने ही हमें जमकर बीच सड़क पर पुलिस वालों से पिटवाया. उसने बताया कि जब उन्हें पता चला की यहां सीसीटीवी लगा हुआ है तो दूसरी तरफ ले जाकर हमारी जमकर पिटाई करवाई.

टोल कर्मी शौनू ने बताया कि यही नहीं इसी दौरान सीआईए पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. हम दो लोगों को काबू कर सीआईए में ले आए. उसने बताया कि वहां पर हमें नंगा कर लात धूसों से जमकर पीटा गया और हमारे ऊपर लोहे का बेलन तक फेर दिया गया और शदर थाने की हवालात में बंद कर दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनको इतना पीटा की जैसे कि उन्होंने कितना बड़ा अपराध किया हो. जब इस बारे में पलवल के एसपी नरेंद्र बिजारणिया से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं बोला.

ये भी पढ़ें- अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

Intro:
एंकर:-पलवल में एक विडियो सोशल मिडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में केएमपी एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर रात के समय जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बीजारनीयां के सामने पुलिस कर्मी टोल कर्मियों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। इतना ही नही पुलिस कर्मी दो टोल कर्मियों को काबू कर सीआईए ले आए वहां पर भी इतनी पीटाई की कि दोनों युवक सही तरीके से चल भी नही पा रहे हैं। मामला केवल इस बात को लेकर बढ़ा कि पुलिस अधीक्षक को टोल पर दो-तीन मिनट का इंतजार करना साह नही गया। पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से नाराज टोल कर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विडियो को सोशल मिडिया पर वायरल कर दियाBody:वीओ:- 25 जनवरी की रात को 12:30 बजे के करीब जिला पुलिस अधीक्षक व जिले के तमाम पुलिस कर्मी नाइट डोमिनेशन पर थे। टोल कर्मी शौनू ने बताया कि उसी 24 जनवरी की आधी रात करीब के बाद पलवल एसपी गाड़ी में सवार होकर मानेसर की तरफ से पलवल की ओर आ रही थे और एसपी की गाड़ी के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी भी मौजूद थी। इसी दौरान जब वे गांव जोधपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे पर टोल पर हर लाइन में चार-पांच वाहन लगे हुए थे। एसपी गाड़ी को पायलेट कर रही गाड़ी साइड़ वाली लाइन को पार करती हुई आगे की तरफ आई और कहा कि पीछे एसपी सहाब है लाइन को जल्दी से फ्री कर दो। इसी दौरान लाइन में लगी हुई लगभग छह गाडिय़ों को बगैर टोल शुल्क दिए ही निकाल दिया गया और एसपी गाड़ी को लगभग दो-तीन मिनट का इंतजार करना पड़ा। इसी बात से एसपी सहाब गुस्सा हो गए और अपनी स्कौरपियो गाड़ी को रुपकवाकर अपने सामने ही हमें जमकर बीच सडक़ पर पुलिस वालों से पिटवाया। जब उन्हे पता चला की यहां सीसीटीवी लगा हुआ है तक दूसरी तगह लेजाकर दोनों टोल कर्मियों की जमकर धुनाई करवाई। इसी दौरान सीआईए पुलिस को भी मौके पर बुला लिया । दोनों टोल कर्मियो को काबू कर सीआईए में ले गए। जहां पर टोल कर्मियों को नंगा कर लात धूसों से जमकर पीटा गया और उनेक उपर लोहे का बेलन तक फेर दिया गया और शद़र थाने की हवालात में बंद कर दिया ये आरोप खुद पुलिस की मार छेलने वाले टोल कर्मियों ने पुलिस पर लगाए हैं। उन्होने बताया कि पुलिस ने उनको इतना पीटा की जैसे कि उन्होंने कितना बड़ा अपराध किया हो यहां तक की उनके लिए चलना भी दुभर हो रहा है।

बाइट- शौनू कुमार, पिड़ित टोलकर्मी, फाइल- 4
बाइट- मोहित, पिड़ित टोल कर्मी, फाइल-5

विओ- जब इस बारे में पलवल के एसपी नरेंद्र बिजारनिया से बात की गई तो उन्होने कैमरे पर कुछ नहीं बोला और चलते बने फिर से टोल टैक्स मारपीट के विडियों के बारे में गाड़ी में बैठने के दौरान एसपी से पूछा गया तो उन्होने कहा कि रहने दो उसको ......फिर अपनी गाड़ी को लेकर एसपी सासब चल दिये।

बाइट- नरेंद्र बिजारनिया, पलवल , एसपी, फाइल- तीन
Conclusion:हरियाणा के एक आईपीएस ऑफिसर की सामने आई दबंगई

टोल नाके पर लगभग 3 मिनट इन्जार करना गुजरा नागवार

इंतजार की खुंदक में बैठे एस पी साहब ने अपने सुरक्षा कर्मी भेजकर टोल कर्मियों की करवाई जमकर धुनाई
टोल कर्मियों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
जमकर धुनाई से भी जब ऐसा पी साहब का मन नही भरा तो टोल कर्मियों को सौंपा पुलिस सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के हवाले

सीआईए यूनिट ने रात भर टोल कर्मियों को दिया थर्ड डिग्री टार्चर

टार्चर से भी एस पी साहब का नही भरा मन तो टोल कर्मियों के खिलाफ दर्ज करवा दी एफ आई आर

अपने पैरों पर खड़े भी नही हो पा रहे थर्ड डिग्री टार्चर सहन कर चुके टोल कर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.