पलवल: दुष्कर्म के आरोप में लगभग 15 वर्षों से फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भवनकुंड चौकी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फिलहाल मामले में आरोपी की मां फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुष्कर्म के मामले में अदालत भगौड़ा करार आरोपी पलवल आया हुआ है और हुडा सेक्टर-2 सोहना मोड़ के समीप मौजूद है. जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है.
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल प्रेमसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने नाम मुजफ्फर निवासी राजपुर कुहुकबान थाना पुन्हाना (मेवात) बताया.
ये भी पढ़ें- नूंह: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक युवक गंभीर रूप से घायल
आरोपी व उसके पिता मकसुद अहमद व मां के खिलाफ वर्ष 2006 में थाना शहर के अंदर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. जिनका मामला अदालत में विचारधीन था, लेकिन तय समय के अनुसार आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहे थे. जिसके चलते आरोपियों को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ था.
आरोपी के पिता की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. आरोपी मुजफ्फर को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और फरार चल रही उसकी मां की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल में दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज