पलवल: हरियाणा के पलवल में खाद भंडार में छापेमारी की गई. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने राणा खाद बीज भंडार में छापेमारी (Raid on fertilizer store in Palwal) की. छापेमारी के दौरान टीम ने 250 बैग डीएपी खाद के जब्त कर लिया. इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस भी रद कर दिया गया. बता दें कि टीम को डीएपी खाद की कालाबाजारी की खबर लगातार मिल रही थी.
शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने अमरपुर गांव स्थित राणा खाद बीज भंडार में छापा मारा. कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि राणा खाद बीज भंडार के गोदाम में 250 बैग डीएपी के रखे हुए (Raid in Palwal) थे. दुकानदार किसानों को 1 हजार 450 रुपए में डीएपी खाद बेच रहा था. कृषि उपनिदेशक ने बताया कि किसानों को नैनो यूरिया के साथ ही अन्य कीटनाशक दवाइयां लेने के लिए मजबूर किया जा रहा था. जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि कार्यालय को (Agriculture department raid in Palwal) दी थी.
कृषि उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग ने दुकानदार को नोटिस भी दिया था. बावजूद इसके दुकानदार नहीं माना और कृषि विभाग के नोटिस को हल्के में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि किसानों ने उन्हें शिकायत में कहा है कि दुकानदार पर नोटिस का जरा सा भी असर नहीं दिखा है, वह खुलकर डीएपी खाद की कालाबाजारी करने लगा है. सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर जाकर राणा खाद बीज भंडार के गोदाम में रखे हुए डीएपी खाद के 250 बैग जब्त कर लिए और राणा खाद बीज भंडार का लाइसेंस रद कर दिया (Raid in Rana Khad Bhandar in Palwal) है.
यह भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ रुपये की हेरोइन, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि डीएपी खाद के जो बैग जब्त किए गए हैं उन्हें मौके पर ही किसानों को 1 हजार 350 रुपए प्रति बैग के हिसाब से बांट दिया गया है. कृषि उपनिदेशक डॉ.पवन कुमार शर्मा (Palwal Agriculture department) ने खाद विक्रेताओं से कहा कि किसानों को सरकार की निर्धारित मूल्य पर डीएपी और यूरिया खाद ही दी जाए. यदि डीएपी और यूरिया खाद की कालाबाजारी करते हुए कोई दुकानदार पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इफको का डीएपी रैंक लगने के बाद पलवल जिले में डीएपी खाद की किल्लत दूर हो जाएगी.