पलवल: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें पलवल, होडल और हथीन के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और सरकार और विभाग पर जमकर आरोप लगाए.
यूनियन के पदाधिकारी विजयपाल डागर ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में मेंटेनेंस और ऑपरेशन का कार्य ठेके पर दिया गया था. जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता के साथ मीटिंग कर इस कार्य को रद्द करने की मांग की गई है. अधीक्षक अभियंता ने 10 दिन का आश्वासन दिया है कि आगे इस कार्य को ठेके पर नहीं दिया जाएगा.
वहीं यूनियन के दूसरे पदाधिकारी चंद्रप्रकाश तेवतिया ने कहा कि जो काम हमारे कर्मचारियों को करने थे, उन्हें ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है और जो हमारे कर्मचारी पंचायतों में लगे है उन्हें सरपंच समय पर पैसा नहीं देते. उन्होंने बताया कि पंचायतों में टयूवैल ऑपरेटर्स और ठेके पर लगे कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग की गई.
ये भी पढ़िए: रोहतक: स्कूटी सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत
इसके साथ ही तेवतिया ने कहा कि जो पैसा सरकार द्वारा मास्क या सैनेटाइजर के लिए भेजे गए हैं, वो भी विभाग की ओर से अबतक नहीं दिए गए हैं. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर इस पैसे को भी खाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की पलवल एक्सईएन ने 3 लाख रुपये कोरोना के समय में निकले, लेकिन किसी कर्मचारी को कुछ नहीं मिला.