पलवल: जिले में निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेश के विपरीत पहली से आठवीं तक के स्कूल खोल लिए हैं. बता दें कि सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों को कोरोना के चलते आगामी 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें: जींद में निजी स्कूल संचालकों ने खोले स्कूल, सरकार से की राहत की मांग
लेकिन पलवल में निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए पहली से आठवीं तक के स्कूल खोल लिए. बताया जा रहा है कि सरकारी नियम और आदेशों के खिलाफ स्कूलों में किताबें आदि के साथ कुरकुरे, नमकीन,टॉफी, चॉकलेट आदि की दुकानें खोली हुई हैं.
वहीं सरकार ने बार-बार कहा है कि कोरोना को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद रखने के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए. लेकिन पलवल के बहुत से स्कूल सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए डंके की चोट पर खोले गए. जिनमें पहली से आठवीं तक के बच्चे स्कूलों में पढ़ाने के लिए बुलाए गए.
ये भी पढ़ें: स्कूल बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पूरे मामले पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार ने 30 अप्रैल तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों के खुलने की शिकायतें मिली हैं. उनकी रिपोर्ट मंगाई जा रही हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.