ETV Bharat / state

पलवल के हसनपुर गांव की गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव - पलवल कोरोना मरीजों की संख्या

हसनपुर गांव की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसकी देखरेख के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम लगाई गई है. महिला की पलवल के अस्पताल में ही डिलीवरी कराई जाएगी.

pregnant woman found corona positive in palwal
पलवल में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:43 PM IST

पलवल: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब हसनपुर गांव की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और महिला को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. चरण सिंह सौरौत ने बताया कि गर्भवती महिला जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसकी पूरी देखरेख की जा रही है और महिला की पलवल के अस्पताल में ही डिलीवरी कराई जाएगी. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हों, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पलवल में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

एसएमओ ने बताया कि स्पेशल डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है जो महिला की दिन-रात देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और ये सभी बाहर से आए हुए लोग हैं. उन्होंने बताया कि इन बाहरी लोगों के अलावा क्षेत्र का दूसरा कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों को भी होम क्वारंटीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़िए: अंबाला में एडमिट हैं 86 कोरोना मरीज, एक में भी लक्षण नहीं

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है. इसमें से 1082 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1736 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

पलवल: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब हसनपुर गांव की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और महिला को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. चरण सिंह सौरौत ने बताया कि गर्भवती महिला जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसकी पूरी देखरेख की जा रही है और महिला की पलवल के अस्पताल में ही डिलीवरी कराई जाएगी. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हों, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पलवल में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

एसएमओ ने बताया कि स्पेशल डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है जो महिला की दिन-रात देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और ये सभी बाहर से आए हुए लोग हैं. उन्होंने बताया कि इन बाहरी लोगों के अलावा क्षेत्र का दूसरा कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों को भी होम क्वारंटीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़िए: अंबाला में एडमिट हैं 86 कोरोना मरीज, एक में भी लक्षण नहीं

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है. इसमें से 1082 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1736 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.