ETV Bharat / state

गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में हो रही महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात

नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बनाए गए फरीदाबाद गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri Toll Plaza Faridabad) के विरोध में हो रही महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.

Gadpuri Toll Plaza Faridabad
गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में होने वाली महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : May 22, 2022, 12:52 PM IST

पलवल: नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बनाए गए फरीदाबाद गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri Toll Plaza Faridabad) के विरोध में महापंचायत शुरू हो गई है. महापंचायत को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल 20 मई को गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में एक पंचायत हो रही थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल और पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया सहित सैकड़ों की संख्या में आस- पास के गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे. उसी समय एक युवक ने आकर पिस्तौल दिखाते हुए धरने को खत्म करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद से ही इलाके में इसको लेकर आक्रोश है. उसी आक्रोश के चलते आज फिर से महापंचायत बुलाई गई है.

इस महापंचायत में कांग्रेस के नेताओं सहित किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा संगठन ने भी इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया है. आज हो रही इस महापंचायत में गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध को लेकर कई फैसले किए जाएंगे .आज हो रही महापंचायत में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए पुलिस के द्वारा पहले ही भारी पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया है.

महापंचायत में आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है क्योंकि आज इस महापंचायत में भारी संख्या में लोगों को इक्कठा हुए है. पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही है कि किस तरह से शुरू हुई महापंचायत को सुरक्षा के साथ कराया जाए. इसके साथ ही पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है अभी है कि यदि आरोपियों से हथियार की बरामदगी वह गाड़ी की बरामदगी होनी है. इस पूरे मामले की जांच पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस को सौंपी गई है. साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों के पिछले मामलों की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है क्योंकि इन दोनों आरोपियों पर पिछले कई मामले दर्ज हैं.

धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- नेशनल हाईवे 19 पर बनाए गए फरीदाबाद गदपुरी टोल प्लाजा (Faridabad Gadpuri Toll Plaza) को हटाए जाने की मांग को लेकर चल रहे कांग्रेसी नेताओं, किसानों और ग्रामीणों के आंदोलन में पहुंचकर देसी कट्टा दिखाकर आंदोलन को खत्म करने की चेतावनी देने के मामले में पलवल अपराध जांच शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें-गदपुरी टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेताओं को पिस्तौल दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक साथी भी अरेस्ट

क्या है मामला- 20 मई शुक्रवार को नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बने गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेसी नेता, किसान और ग्रामीण धरना दे रहे थे. इस धरने में कांग्रेस के तीन पूर्व विधायक कर्ण सिंह दलाल, पंडित टेकचंद शर्मा और रघुबीर सिंह तेवतिया भी मौजूद थे. धरने के दौरान ही एक युवक पहुंचकर देसी कट्टा दिखाकर उन्हें धरने को खत्म करने की चेतावनी देने लगा और बाद में मौके से फरार हो गया. ये पूरा वाक्या टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में सफेद रंग की टीशर्ट में खड़ा शख्स धरना कर रहे लोगों को धमकाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो शख्स बड़े आराम से चला जाता है. कांग्रेस नेताओं के आलावा वहां पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.


विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बनाए गए फरीदाबाद गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri Toll Plaza Faridabad) के विरोध में महापंचायत शुरू हो गई है. महापंचायत को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल 20 मई को गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में एक पंचायत हो रही थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल और पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया सहित सैकड़ों की संख्या में आस- पास के गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे. उसी समय एक युवक ने आकर पिस्तौल दिखाते हुए धरने को खत्म करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद से ही इलाके में इसको लेकर आक्रोश है. उसी आक्रोश के चलते आज फिर से महापंचायत बुलाई गई है.

इस महापंचायत में कांग्रेस के नेताओं सहित किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा संगठन ने भी इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया है. आज हो रही इस महापंचायत में गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध को लेकर कई फैसले किए जाएंगे .आज हो रही महापंचायत में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए पुलिस के द्वारा पहले ही भारी पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया है.

महापंचायत में आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है क्योंकि आज इस महापंचायत में भारी संख्या में लोगों को इक्कठा हुए है. पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही है कि किस तरह से शुरू हुई महापंचायत को सुरक्षा के साथ कराया जाए. इसके साथ ही पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है अभी है कि यदि आरोपियों से हथियार की बरामदगी वह गाड़ी की बरामदगी होनी है. इस पूरे मामले की जांच पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस को सौंपी गई है. साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों के पिछले मामलों की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है क्योंकि इन दोनों आरोपियों पर पिछले कई मामले दर्ज हैं.

धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- नेशनल हाईवे 19 पर बनाए गए फरीदाबाद गदपुरी टोल प्लाजा (Faridabad Gadpuri Toll Plaza) को हटाए जाने की मांग को लेकर चल रहे कांग्रेसी नेताओं, किसानों और ग्रामीणों के आंदोलन में पहुंचकर देसी कट्टा दिखाकर आंदोलन को खत्म करने की चेतावनी देने के मामले में पलवल अपराध जांच शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें-गदपुरी टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेताओं को पिस्तौल दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक साथी भी अरेस्ट

क्या है मामला- 20 मई शुक्रवार को नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बने गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेसी नेता, किसान और ग्रामीण धरना दे रहे थे. इस धरने में कांग्रेस के तीन पूर्व विधायक कर्ण सिंह दलाल, पंडित टेकचंद शर्मा और रघुबीर सिंह तेवतिया भी मौजूद थे. धरने के दौरान ही एक युवक पहुंचकर देसी कट्टा दिखाकर उन्हें धरने को खत्म करने की चेतावनी देने लगा और बाद में मौके से फरार हो गया. ये पूरा वाक्या टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में सफेद रंग की टीशर्ट में खड़ा शख्स धरना कर रहे लोगों को धमकाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो शख्स बड़े आराम से चला जाता है. कांग्रेस नेताओं के आलावा वहां पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.


विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.