पलवल: धार्मिक स्थलों पर पूजा या इबादत करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी हथीन मे लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
अब इन लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सख्ती से निपटने की योजना बना रहा है. हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगो से अपील कर रहा है, लेकिन हथीन क्षेत्र की कई धार्मिक स्थलों में अब भी छिपकर काफी लोगों शामिल हो रहे हैं.
उपमंडल अधिकारी वकील अहमद सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इन लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन की निगाह में ऐस कई लोग आए हैं, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
ये भी जानें- रोहतक: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के किए चालान
उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने लोगों से अपील की है कि जहां भी ऐसे लोगों की स्थिति देखी जाए, जो बाहर से हथीन क्षेत्र में आए है या जो कोरोना पीड़ित लोगो के संपर्क में आए है, ऐसे लोग जिला प्रशासन को सूचना और सहयोग दे.
बता दें कि हथीन क्षेत्र के गावों में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग की जा रहा है. इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं, जिससे की स्वास्थ्य विभाग की टीम को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.