पलवल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हर कोई अपने स्तर पर सरकार की मदद कर रहा है. चाहे बच्चें हों या बूढ़े, अमीर हों या गरीब, जिस पर जितना बन रहा, वो उतनी मदद कर रहा है. अगर किसी पर धन का सामर्थ्य नहीं है तो हाथ पैरों से अपनी सेवा दे रहा है. ऐसा ही एक मामला पलवल से सामने आया है.
जन्मदिन पर बच्चें ने दान की गुल्लक
पलवल में आठवीं कक्षा के छात्र शुभम गर्ग ने कोरोना संक्रमण के चलते सीएम राहत कोष में अपना सालभर का जेब खर्च दान दिया है. ये राशि शुभम ने अपने जन्मदिन पर पलवल से विधायक दीपक मंगला का सौंपी. इस पर विधायक ने भी बच्चे की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि इस बच्चे से संपन्न व्यक्तियों को सीख लेनी चाहिए.
शुभम के पिता प्रवीण गर्ग अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के दक्षिण हरियाणा के महासचिव भी हैं. पिता अक्सर शाम के समय देश भक्ति से जुड़ी बातें बच्चों को सुनाते हैं. इसी का असर है कि आज जब देश पर संकट आया तो उनके 13 वर्षीय बेटे ने अपने जन्म दिन पर पैसे खर्च करने की बजाए देश हित में देने का निर्णय लिया.
शुभम ने अपने पिता प्रवीण गर्ग के साथ जाकर अपनी एक साल की जेब खर्ची से भरी गुल्लक को पलवल के विधायक दीपक मंगला को सौंप दिया और कहा कि इस गुल्लक में जो भी पैसा निकले वो मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करा दें, ताकि प्रदेश और देश में जिन्हें आज पैसों की और खाने की सख्त जरूरत है उनके काम आ सकें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
छोटे बच्चे के मुख से ये बात सुनकर विधायक दीपक मंगला का मन भी विचलित हो गया और गला भर आया. विधायक ने दबे से गले से बेटे को जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं और उसकी सोच को देखते हुए जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार बच्चों के त्याग को देखते हुए अन्य बच्चों और बड़ों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और इस दुख की घड़ी में देश की हर संभव मदद करनी चाहिए.