पलवल: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से देश की जनता परेशान है. पिछले 10 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से आम जनता भारी परेशान है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ता दामों को लेकर पलवल के लोगों का कहना है कि जब सुबह जागते हैं तो उनको पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े मिलते हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इससे आम जनता की कमर टूट रही है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
इस तरह बढ़े पलवल में पेट्रोल डीजल के दाम-
- 20 मई को पलवल में पेट्रोल का भाव 91 रुपये 9 पैसा था और डीजल 84 रुपये 42 पैसे था.
- 22 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 27 पैसे और डीजल 84 रुपये 71 पैसे था.
- 24 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 44 पैसे और डीजल का भाव 84 रुपये 98 पैसे था.
- 26 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 66 पैसे था और डीजल 85 रुपये 23 पैसे था.
- 27 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 84 पैसे और डीजल का भाव 85 रुपये 52 पैसे था.
- 29 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 92 पैसे और डीजल का भाव 85 रुपये 60 पैसे रहा.
इस तरह से पेट्रोल-डीजल के दामों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों को वाहन चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है. जब इस बारे में पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल डलवाने आए लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि वैसे ही जनता आज के समय में बेरोजगार है, वहीं पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों से लोगों की कमर टूट रही है.
ये भी पढ़ें- पलवल में निजी अस्पताल कर रहे मनमानी! वीडियो वायरल हुआ तो उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश
जैसे-जैसे इनके दाम बढ़ते हैं तो दूसरे खाने पीने की वस्तुओं के भी दाम बढ़ने शुरू हो जाते हैं. जिससे आज महंगाई चरम सीमा पर है. लोगों ने कहा कि इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए. इस तरह से उनको लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि अगर इस तरह से बढ़ोतरी होती रही तो लोग वाहन चलाना बंद कर देंगे.
ये भी पढ़ें- 'आओ चलें गांव की ओर' से जागरूक होंगे ग्रामीण, पलवल में अभियान शुरू