ETV Bharat / state

पलवल में जर्जर हुआ यमुना नदी पर बना पुल, हादसों को दे रहा न्योता, शिकायत के बाद भी नहीं नहीं समाधान

पलवल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना पुल की हालत कई सालों से जर्जर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वो संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है.

palwal yamuna bridge poor condition
palwal yamuna bridge poor condition
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:34 AM IST

पलवल: हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना पुल की हालत कई सालों से जर्जर है. इस पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. चांदहट गांव के पास बना ये पुल हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करता है. यमुना नदी के ऊपर बने इस पुल की हालत अब जर्जर हो चुकी है. इस पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. पुल में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश की नहर में डूबा रेवाड़ी का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने, पैर फिसलने से हुआ हादसा

पुल के साइड में बनी रैलिंग भी टूट चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब उन्हें इस पुल पर गुजरने से भी डर लगता है. बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से पुल के गिरने का खतरा और बढ़ गया है. पुल में बने गड्ढों की वजह से बाइक चालक रोजाना यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा पुल के साइड में बनी दीवार भी टूट चुकी है. लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से इस पुल को दुरुस्त करने की मांग की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार वो इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. आपको बता दें कि यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते यमुना नदी से लगते पलवल जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बागपुर गांव में ज्यादा पानी आने के कारण सड़क का कटाव भी हुआ है.

ये भी पढ़ें- Flood in Haryana: यमुना की उफनती लहरों का तांडव, ताश के पत्तों की तरह ढग गया तीन मंजिला मकान

अब इस कटाव पर काबू पाने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पलवल की चांदहट थाना की बागपुर चौकी भी बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. यमुना नदी अभी भी उफान पर चल रही है. जिसकी वजह से फरीदाबाद और पलवल में नदी से लगते इलाकों में पानी भरा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो इस पुल पर बड़ा हादसा हो सकता है.

पलवल: हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना पुल की हालत कई सालों से जर्जर है. इस पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. चांदहट गांव के पास बना ये पुल हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करता है. यमुना नदी के ऊपर बने इस पुल की हालत अब जर्जर हो चुकी है. इस पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. पुल में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश की नहर में डूबा रेवाड़ी का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने, पैर फिसलने से हुआ हादसा

पुल के साइड में बनी रैलिंग भी टूट चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब उन्हें इस पुल पर गुजरने से भी डर लगता है. बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से पुल के गिरने का खतरा और बढ़ गया है. पुल में बने गड्ढों की वजह से बाइक चालक रोजाना यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा पुल के साइड में बनी दीवार भी टूट चुकी है. लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से इस पुल को दुरुस्त करने की मांग की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार वो इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. आपको बता दें कि यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते यमुना नदी से लगते पलवल जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बागपुर गांव में ज्यादा पानी आने के कारण सड़क का कटाव भी हुआ है.

ये भी पढ़ें- Flood in Haryana: यमुना की उफनती लहरों का तांडव, ताश के पत्तों की तरह ढग गया तीन मंजिला मकान

अब इस कटाव पर काबू पाने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पलवल की चांदहट थाना की बागपुर चौकी भी बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. यमुना नदी अभी भी उफान पर चल रही है. जिसकी वजह से फरीदाबाद और पलवल में नदी से लगते इलाकों में पानी भरा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो इस पुल पर बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.