पलवल: सोनीपत और पानीपत में जहरीली शराब से मरने वालों की बढ़ती संख्या को लेकर पलवल पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना परमिट के शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने जहां अपना अभियान तेज कर दिया है वहीं मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ भी लगातार जारी है.
पलवल पुलिस से मिले आंकडों पर नजर डाले तो नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनसे 170 किलो अफीम, 530 किलो चूरा पोस्त, 1,392 किलो से ज्यादा गांजा और 85 ग्राम सुल्फा बरामद किया जा चुका है.
शराब बेचने वालों के खिलाफ करीब 400 मुकदमें दर्ज कर इनके कब्जे से 38 हजार से ज्यादा देशी शराब की बोतल बरामद की गई हैं. इसके अलावा 31 हजार 566 बोतल अंग्रेजी शराब, 3,636 बोतल बीयर बरामद की गई है. वहीं कच्ची शराब बनाने में प्रयोग होने वाला 224 लीटर लाहन भी बरामद किया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार शराब बेचने के आरोप में 385 और नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वाले 6 मेडिकल स्टोर संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पलवल आबकारी विभाग हुआ सतर्क
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाए. उन्होंने बताया कि अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.