पलवल: होडल थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पांच दिन पहले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
5 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ा
पुलिस द्वारा इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझा दिया और पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की बाइक और हथियार को बरामद किया जाएगा. होडल थाना डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि होडल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया है.
अवैध संबंधों और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों को लेकर और पुरानी रंजिस को लेकर 5 दिन पूर्व एक 27 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार निवासी बठेनकला जिला मथुरा की सर में गोली मारकर हत्या की गई थी. पकड़े गए हत्या के आरोपी रामेश्वर और उधम के और मृतक के एक ही महिला से अवैध संबंध थे. जो एक दूसरे को पसंद नहीं थे. जिसको लेकर मृतक और हत्या के आरोपियों के बीच में कई बार झगड़े भी हुए थे और उसी को लेकर एक दूसरे को प्रेम के रास्ते से हटाने की साजिश रची जाने लगी.
शराब पिलाकर की हत्या
आरोपियों ने मृतक राजू उर्फ राजकुमार को अपने रास्ते से हटाने की 5 दिन पूर्व तैयारी कर ली थी और मृतक राजकुमार को आरोपी रामेश्वर और उधम ने अपनी बाइक पर बैठाया और पहले उसे यूपी के कस्बा कोसी में ले गए. जहां से उन्होंने शराब खरीदी और बठेनकला गांव और कोसी के बीच में एक रजवाहे पर शराब पी. जिसमें आरोपियों ने मृतक को ज्यादा शराब पीला दी और बाइक पर बैठा कर हरियाणा के होडल के गांव गढ़ी पट्टी के पास उझीना नहर पर लेकर आ गए और रात के समय आरोपियों ने 27 साल के राजू उर्फ राजकुमार के सर में दो गोली मारकर हत्या कर दी और शव को उझीना नाले के पास डालकर मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी रामेश्वर और उधम सिंह को गांव से ही गिरफ्तार किया और पकड़े गए आरोपी मृतक के बठेनकला के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बोले सीएम खट्टर, 'रेप के दोषी का होगा सामाजिक बहिष्कार'