पलवल: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पलवल में भी बुलडोजर चलने के बाद अपराधियों के हौसले पस्त होने शुरू हो गये है. उन्हें डर है कि कहीं अगला नंबर उनका न हो. इसी कड़ी में आज जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट, डकैती व चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी असगर द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके आलीमेव गांव में स्थित सरकारी स्कूल की 600 वर्गगज जमीन पर कब्जा करके बनाए गए मकान पर बुलडोजर चला कर उसको ध्वस्त (Palwal police demolished the house ) कर दिया. इस दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
डीएसपी हथीन रतनदीप सिंह बाली (DSP Hathin Ratandeep Singh Bali on encroachment) ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में लिप्त अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज पलवल पुलिस ने लूट, डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी असगर के खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि आलीमेव गांव के सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा (encroachment in palwal) करके बनाए गए मकान को ध्वस्त करके उसे कब्जा से मुक्त करवाया गया.
उन्होंने कहा कि आरोपी असगर पर वर्ष 2007 में थाना शहर पलवल में चोरी का मामला दर्ज था. साथ ही वर्ष 2009 के थाना शहर पलवल में लूट और डकैती के दो अलग-अलग मामले दर्ज थे. आरोपी पर लूट मामले मे 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसमें सीआईए होडल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की थी.
डीएसपी ने कहा कि आरोपी असगर कई बार जेल की हवा खा चुका था. आज पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा असगर द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई मकान को ध्वस्त करके अपराधी असगर के काले साम्राज्य को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही पलवल पुलिस ने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ भी इसी तरह आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में गैंगस्टर सूबे गुर्जर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर