पलवल: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. बेवजह घर से वाहन लेकर निकलने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी बीच में पलवल में लॉकडाउन के दौरान चैकिंग में पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया है.
पुलिस ने कुल 11 वाहनों के चालान काटे. जिन पर पुलिस ने करीब एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 385 वाहनों को जब्त किए है.
ये भी जानें-सिरसा की ये सामाजिक संस्था रोज 5 हजार लोगों को खिला रही खाना
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने 1215 वाहनों का चालान काटे है. इस जुर्माने से करीब एक करोड़ की वसूली की जा चुकी है. धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत अब तक 87 मामले दर्ज कर 119 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में रहने के लिए बार-बार अपील भी कर रही है.