ETV Bharat / state

पलवल पुलिस ने एक हजार किलो पनीर पकड़ा, नकली होने की आशंका

पलवल की सदर थाना पुलिस ने पनीर से भरी एक गाड़ी को काबू में लिया है. जिसमें पुलिस को 11 ड्रमों में करीब एक हजार किलोग्राम पनीर भरा हुआ मिला है. वाहन चालक द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने चालक व परिचालक को काबू कर लिया है.

suspected paneer in Palwal
suspected paneer in Palwal
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:24 PM IST

पलवल: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर जगह पनीर और मावे की अधिक आवश्यकता पड़ती है. जिसका फायदा उठाकर अमूमन पनीर विक्रेता उपभोक्ताओं को नकली पनीर थमा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पलवल से भी सामने आया है. जहां पलवल पुलिस ने 11 ड्रमों में भरे करीब एक हजार किलोग्राम पनीर को अपने कब्जे में (suspected paneer in Palwal) लिया है. साथ ही मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं.

सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार की रात केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास पुलिस ने महिंद्रा पिकअप गाडी को जांच के लिए रोका. जिसमें भारी मात्रा में पनीर भरा हुआ था. जब चालक व परिचालक से पनीर संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी. विभाग की तरफ से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि गाड़ी में भरे पनीर के नमूने लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में शराब सेल्समैन से लूट, घर लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मानें तो पहली नजर में पनीर नकली पाया जा रहा है. हालांकि इसकी जांच के लिए नमूने चंडीगढ़ प्रयोगशाला भेजे गए हैं. पुलिस ने बताया कि पनीर को गाड़ी में भरकर दिल्ली बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पनीर को नूंह जिले के बिछौर थाना अंतर्गत गांव मडियाकी में बनाया जा रहा है. मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए गाड़ी चालक और परिचालक को हिरासत में रखा है और पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को भी दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए बुलवाया गया है. पनीर के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर जगह पनीर और मावे की अधिक आवश्यकता पड़ती है. जिसका फायदा उठाकर अमूमन पनीर विक्रेता उपभोक्ताओं को नकली पनीर थमा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पलवल से भी सामने आया है. जहां पलवल पुलिस ने 11 ड्रमों में भरे करीब एक हजार किलोग्राम पनीर को अपने कब्जे में (suspected paneer in Palwal) लिया है. साथ ही मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं.

सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार की रात केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास पुलिस ने महिंद्रा पिकअप गाडी को जांच के लिए रोका. जिसमें भारी मात्रा में पनीर भरा हुआ था. जब चालक व परिचालक से पनीर संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी. विभाग की तरफ से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि गाड़ी में भरे पनीर के नमूने लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में शराब सेल्समैन से लूट, घर लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मानें तो पहली नजर में पनीर नकली पाया जा रहा है. हालांकि इसकी जांच के लिए नमूने चंडीगढ़ प्रयोगशाला भेजे गए हैं. पुलिस ने बताया कि पनीर को गाड़ी में भरकर दिल्ली बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पनीर को नूंह जिले के बिछौर थाना अंतर्गत गांव मडियाकी में बनाया जा रहा है. मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए गाड़ी चालक और परिचालक को हिरासत में रखा है और पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को भी दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए बुलवाया गया है. पनीर के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.