पलवल: एंटी व्हीकल थेफ्ट ( एवीटी ) स्टॉफ टीम ने बावरिया गैंग के एक लूटेरे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर वाहनों को पंचर कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था.
आरोपी पर पलवल पुलिस द्वारा पांच हजार का ईनाम रखा गया था. पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि पिछले छह-सात महीने से केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लूट की कुछ वारदातें सामने आ रही थी. जिसको लेकर एक टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
उन्होंने बताया कि आरोपी को नाकाबंदी के दौरान स्कूटी के साथ काबू किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, 2 कारतूस को बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी और उसकी गैंग आसपास के क्षेत्र में 40 से 50 वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी के गैंग के साथियों का पता लगाया जा सके.