पलवल: शुक्रवार को पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो लगभग 9 सालों से पलवल जिले के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे जिलों में नशा तस्करी करता था. पुलिस ने इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था जिसको अब गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: सरकारी इंश्योरेंस दिलाने के नाम पर ठगता था गिरोह, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पलवल की अपराध शाखा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पकडा गया आरोपी गांव बडौली जिला पलवल का रहने वाला है जिसका नाम दर्रे उर्फ ब्रहम सिंह है.
ये भी पढ़ें: पलवल में दहेज के लिए ससुरालियों ने की विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि ये आरोपी लगभग 9 सालों से नशा तस्करी का काम करता आ रहा है ये पलवल के अलावा अन्य जिलों में भी नशा तस्करी करता था. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाता था और इन जिलों में इसकी सप्लाई करता था. दीपक गहलावत ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इसके साथी आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा सके.