पलवल: जिले के नेशनल हाईवे पर आए दिन कई किलोमीटर तक जाम की समस्या रहती है. इस वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग कई कई घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
शहर के बमनीखेड़ा, होडल रोड पर तो रोज वाहनों की कई-कई किलोमीटर लंबी कतारें देखने को मिलती हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने जाम में फंसे लोगों से उनकी समस्या जानी. लोगों का कहना है कि वो लगभग 2 से 4 घंटे तक जाम में फंसे हुए हैं जिस वजह से उनको भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
लोगों का कहना है कि ये लोग समय पर नही पहुंच रहे हैं इसके बारे में प्रशासन को पता होने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं कराया जा रहा है. क्योंकि नेशनल हाईवे की तरफ से जो सर्विस रोड बनाए गए हैं उनमें के कई फिट गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इस वजह से वाहन उनमें फंस जाते हैं, जो जाम की वजह बनते हैं.
ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम