पलवल: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को भी पलवल में कोरोना के 10 नए केस सामने आए हैं. सभी को इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है.
ये नए केस कहां से आए हैं इसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है. सभी मरीजों को कोविड 19 सेंटर और अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. नए केसों के आने के बाद पलवल में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,046 तक पहुंच गया है.
राहत की बात ये है कि पलवल में कोरोना के मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. पलवल का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत है. अभी पलवल में 150 एक्टिव केस बचे हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. जिले में कोरोना से 9 मरीजों ने दम तोड़ा है.
ये भी पढ़ें- घाटे में भिवानी बिजली निगम, अलग-अलग विभागों पर साढ़े 4 अरब का बिल बकाया
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब तक 39 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 32 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस के चलते 458 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में फिलहाल 6 हजार पार कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है.