पलवल: जिले में कोरोना के नए केस आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को राहत भरी खबर मिलने के बाद कोरोना ने मंगलवार को दोबारा दस्तक दी. मंगलवार को पलवल में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को जिले में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया था.
बता दें कि पलवल में नए मामलों के आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, जिले में 111 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. अभी 95 कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है. कोरोना के मामले में पलवल हरियाणा में सातवें स्थान पर है.
पलवल में कोरोना से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. पलवल में जिस मरीज की मौत हुई थी वो आढ़ती का काम करता था. मरीज की ज्यादा हालत खराब होने पर उसको फरीदाबाद के क्यूआरजी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन वहां पर भी कोई फायदा नहीं होने पर बीती शाम दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
बात करें हरियाणा की तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7720 पार कर चुकी है. जिसके बाद कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4050 पार कर चुकी है. हरियाणा में ज्यादातर मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से ही सामने आ रहे हैं.