पलवल: विश्व वायु गुणवत्ता 2019 की रिपोर्ट में विश्व के 30 प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहरों का नाम शामिल है. आइक्यू एयरविजुअल ने 2019 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट जारी की है.
इसके आंकड़े भारत के शहरों का बुरा हाल बताते हैं. इस लिस्ट में हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल का नाम भी शामिल है. इसके अलावा जींद और हिसार की हवा का भी रिपोर्ट के मुताबिक बुरा हाल है.
वैसे पलवल का इतिहास गांधी जी के साथ जुड़ा है, लेकिन उसी पलवल में गांधी जी का स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है. विश्व वायु गुणवत्ता की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार पलवल शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल है. अगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में पलवल का प्रदूषण और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़िए: पूर्व महिला हॉकी कप्तान बोलीं, सरकार सुविधाएं देती तो 4 नहीं 10 लड़कियां ओलंपिक जातीं
दरअसल, पलवल में कई सालों से सिक्स लेन एलिवेटिड फ्लाई ओवर निर्माणाधीन है. मटिरियल के हवा में उड़ने से प्रदूषण तो फैलता ही है, साथ ही इसके कारण लगने वाले रोड जाम में फंसे वाहनों से निकलने वाला धुआं और एसी से निकलने वाली गैस आग में घी डालने का काम कर रही है.
पलवल में सफाई का भी बुरा हाल
बात करें साफ सफाई की तो यहां सफाई का बुरा हाल है. नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं. कूड़े के ढ़ेरों को जलाने वाला धुआं भी प्रदूषण को निमंत्रण देता है. जिससे पलवल की आबो हवा खराब हो रही है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
पलवल के सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह की माने तो वायु प्रदूषण से हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. वो सीधा हमारे फेफड़ों पर असर डालता है, जिससे हमारे नेजल सिस्टम खराब होने लगते हैं और ब्लोकेज होने लगता है. साथ ही अगर प्रदूषण ज्यादा होने से एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) बहुत ज्यादा खराब हो जाता है.
प्रदूषण से बचने के उपाय
- आप जब भी घर से बाहर निकलें तो हमेशा मास्क लगाकर ही निकलें
- घरों में नंगे पांव ही चलें, ऐसा करने से आपका शरीर नुकसान ना करने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आएगा और आपकी रोधक क्षमता को बढाएगा
- अपने शरीर की नाभी में सरसों का तेल लगाएं, इससे भी रोधक क्षमता बढ़ती है
- अपने खाने में हल्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें
- नीम के दातुन का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें
- खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग करें जो कि आपको अंदर से स्वस्थ रखेगी
- घर में हरे पौधे लगाएं जिससे आपके घरों की हवा शुद्ध और स्वच्छ हो