ETV Bharat / state

हरियाणा: पत्नी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सजा दिलाने के लिए एक महीने से भटक रहा पति - पलवल ताजा क्राइम न्यूज

पलवल जिले के एक शख्स ने आरोप है कि उसी के गांव में अल्ताफ नाम के शख्स ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है, लेकिन पुलिस वाले एक महीने से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं.

man-wandering-for-a-month-to-punish-the-accused-who-raped-his-wife
पत्नी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सजा दिलाने के लिए एक महीने से भटक रहा पति
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:59 AM IST

पलवल: जिले के एक गांव की महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म (Rape in Palwal) करने का आरोप लगा है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर पीड़ित महिला और उसका पति थाने के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और बार-बार राजीनामे नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

पीड़िता के मुताबिक उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था और पीड़िता घर पर रात के समय सोई हुई थी, तभी अल्ताफ नाम का शख्स उसके घर के अंदर घुस गया और सोती हुई महिला का मुंह दबाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जब महिला का पति सुबह घर पहुंचा तो पीड़ित महिला ने सारी घटना बताई.

वहीं पीड़िता के पति का कहना है कि उसने जब आरोपी अल्ताफ के भाई इमरान से घर जाकर शिकायत की तो आरोपी का भाई उल्टा मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर पीड़ित महिला और उसका पति हसनपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. थाना पुलिस ने इस मामले को महिला थाने में पहुंचा दिया. जहां महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.

ये पढ़ें- विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया घूस लेने का आरोप: पीड़ित पति ने बताया कि जांच अधिकारी ने राजकुमार नाम के पुलिस कर्मचारी को उनके पास भेजा था. उन्होंने उस पुलिस कर्मी के जरिए दस हजार रुपये मांगे थे. पीड़ित के पास उतने पैसे नहीं थे तो उसने चार हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाकी पैसों की मांग कर रहे हैं. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उससे पैसों के लिए दबाव बना रही है, वरना केस झूठा कर कैंसिल करने की धमकी दे रही है.

पीड़ित महिला के पति का कहना है कि वह 1 महीने से अधिकारियों के नेताओं के बार-बार चक्कर काट रहे हैं. थानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको कहीं पर न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित महिला के पति ने कहा कि वह डीआईजी से लेकर गृहमंत्री तक इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनको कहीं पर भी न्याय नहीं मिल रहा है. जब इस बारे में पुलिस से संपर्क करना चाहा तो पुलिस में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बदनामी के डर से 2 छात्रों ने जहर निगलकर किया सुसाइड

पलवल: जिले के एक गांव की महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म (Rape in Palwal) करने का आरोप लगा है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर पीड़ित महिला और उसका पति थाने के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और बार-बार राजीनामे नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

पीड़िता के मुताबिक उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था और पीड़िता घर पर रात के समय सोई हुई थी, तभी अल्ताफ नाम का शख्स उसके घर के अंदर घुस गया और सोती हुई महिला का मुंह दबाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जब महिला का पति सुबह घर पहुंचा तो पीड़ित महिला ने सारी घटना बताई.

वहीं पीड़िता के पति का कहना है कि उसने जब आरोपी अल्ताफ के भाई इमरान से घर जाकर शिकायत की तो आरोपी का भाई उल्टा मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर पीड़ित महिला और उसका पति हसनपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. थाना पुलिस ने इस मामले को महिला थाने में पहुंचा दिया. जहां महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.

ये पढ़ें- विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया घूस लेने का आरोप: पीड़ित पति ने बताया कि जांच अधिकारी ने राजकुमार नाम के पुलिस कर्मचारी को उनके पास भेजा था. उन्होंने उस पुलिस कर्मी के जरिए दस हजार रुपये मांगे थे. पीड़ित के पास उतने पैसे नहीं थे तो उसने चार हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाकी पैसों की मांग कर रहे हैं. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उससे पैसों के लिए दबाव बना रही है, वरना केस झूठा कर कैंसिल करने की धमकी दे रही है.

पीड़ित महिला के पति का कहना है कि वह 1 महीने से अधिकारियों के नेताओं के बार-बार चक्कर काट रहे हैं. थानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको कहीं पर न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित महिला के पति ने कहा कि वह डीआईजी से लेकर गृहमंत्री तक इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनको कहीं पर भी न्याय नहीं मिल रहा है. जब इस बारे में पुलिस से संपर्क करना चाहा तो पुलिस में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बदनामी के डर से 2 छात्रों ने जहर निगलकर किया सुसाइड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.