पलवल: स्वास्थ्य विभाग ने पलवल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए. जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक और ईएसआई फरीदाबाद के लिए भेजे गए. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सफाई कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिए पलवल नागरिक अस्पताल में बुलाया. जहां सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से जाकर अपना कोरोना सैंपल दिया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने 100 सफाई कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए हैं.
स्वास्थ विभाग रोजाना कोरोना जांच के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के सैंपल लेकर उनको जांच के लिए भेज रहा है. ताकि सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच हो सके. इसी को लेकर आज सैकड़ों सफाई कर्मचारियों के सैंपल लिए गए .
इस दौरान एक-एक करके सफाई कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड के अंदर सैंपल देने के लिए बुलाया गया. स्वास्थ्य विभाग की सूझबूझ की वजह से जिला पलवल में कोरोना मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है. पिछले 9 दिन में जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 301 हो चुकी है. जिसमें 213 ठीक हो चुके हैं. वहीं 85 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 है. वहीं भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हजार से उपर चली गई है. जिसमें 937 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85