पलवल: जिले में जमीन विवाद के चलते छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी भतेरी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. भतेरी देवी ने बताया कि उसकी 4 बेटी हैं. सबसे छोटी बेटी शिवानी कक्षा 12वीं में पढ़ती थी.
भतेरी देवी ने बताया कि वह 20 मार्च की रात 8 बजे घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी. भतेरी देवी की बेटी शिवानी घर में मौजूद थी. उसी समय भतेरी देवी को कुछ शोर सुनाई दिया. भतेरी देवी जब घर के अंदर गई तो देखा कि शिवानी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी.
भतेरी देवी ने बताया कि उसी समय घर में से एक युवक को भागते हुए देखा.भतेरी देवी ने आरोपी का नाम सतवीर बताया.सतवीर रिश्ते में भतेरी देवी के देवर का लड़का है.
ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव जमाल में प्रवासी मजदूर की हत्या
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने ही शिवानी की चाकू से गला काटकर हत्या की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नामी पहलवान के बेटे की हत्या से फिर दहला हरियाणा, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी