पलवल: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. वहीं पलवल में पूर्व विधायक सुभाष चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी को गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए. ताकि इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों के पेट में रोटी का निवाला जा सके. साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए आग्रह किया.
पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा और पका हुआ भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन जुटाने का कार्य किया है.
ये भी पढ़िए: 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'
इस दौरान उन्होंने शहर के सामाजिक लोगों से गरीब लोगों की सहायता की अपील की. उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को भोजन और राशन बांटने का कार्य लॉकडाउन की शुरुआत से जारी है. पूर्व विधायक सुभाष चौधरी लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.