पलवल: महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने की. उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन से विधायक प्रवीण डागर और होडल के विधायक जगदीश नायर भी मौजूद रहे.
किसानों ने रोकी बनवारी लाल की मीटिंग
उसी दौरान चीनी मिल नहीं चलने से परेशान सैकड़ों किसानों ने प्रदेश सरकार और स्थानिय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मीटिंग को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया. किसानों का कहना था कि जबसे मंत्री बनवारी लाल ने मिल का उद्घाटन 12 दिसंबर को किया तभी से मिल बंद पड़ी है.
गन्ना किसानों ने सुनाई अपनी समस्याएं
किसानों ने कहा कि उनका गन्ना सूख रहा है. खेतों में भी गन्ना किसान परेशान हैं. उन्हे गेहूं की फसल की बिजाई करने में परेशानी हो रही है. मजदूरों की पेमेंट करने में भी परेशानी है. जल्द से जल्द चीनी मिल चालू नहीं कि गई तो वो किसी भी हद को पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही बंद हुई पलवल शुगर मिल, करोड़ों का हुआ नुकसान
करण दलाल ने मनीष ग्रोवर पर लगाए घोटाले के आरोप
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक करन सिंह दलाल ने तो इस मौके पर चीनी मिल की छमता बढ़ाने के नाम पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर ही घोटाले करने के आरोप लगाए. उनका कहना था कि भाजपा के घोटालों की वजह से ही आज किसान परेशान हैं. अगर गन्ना किसानों की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ तो वो आगे भी किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मंत्री बनवारी लाल ने किसानों को दिया आश्वासन
गन्ना किसानों के विरोध को देखते हुए मंत्री डॉ. बनवारी लाल कष्ट निवारण समिति की मीटिंग को छोड़कर ही बाहर आए और किसानों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हे शांत करने की कोशिश की और किसानों को आश्वास दिया कि दो दिन में चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि किसानों का पूरा गन्ना खरीदा जाएगा. मिल में किसाना का जो गन्ना है उसका लदवाकर कर रोहतक और महम की शुगर मिल में भिजवाने का कार्य किया जाएगा. गन्ने की पिराई के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं आएगी. गन्ना किसानों की पेमेंट के बारे में उन्हें आश्वासन दे दिया गया है कि उनकी पूरी पेमेंट हो जाएगी.